Home बालाघाट 24 से 27 जुलाई तक जिले में मध्यम से भारी वर्षा की...

24 से 27 जुलाई तक जिले में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना

48
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट- भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रिय कार्यालय भोपाल, से प्राप्त 05 दिवसीय मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बालाघाट जिले में 24 से 27 जुलाई 2021 तक मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है । इस दौरान सापेक्ष आद्रता 91 से 99 प्रतिशत रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 19 से 22 डिग्री सेल्सियस तथा हवा की गति 11.5 से 16.4 किलोमीटर प्रति घंटे दक्षिण पश्चिमी रहने की सम्भावना है। साथ ही इन दिनों में आसमान में मध्यम से घने बादलो के छाये रहने की सम्भावना है।
मौसम पूर्वानुमान से प्राप्त आकडे के अनुसार मध्यम से भारी वर्षा को देखते हुए खेतों में निंदा नाशक दवाओं, कीटनाशक, नत्रजन युक्त उर्वरकों का उपयोग मौसम खुलने के बाद करने की सलाह किसानों को दी गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में कृषको के हित में मेघदूत, मौसम, दामिनी एप विकसित किया गया है इसके माध्यम से किसान भाई आगामी दिवसों के मौसम की स्थिति जैसे वर्षा, तापमान, हवा की गति आदि से अवगत होकर अपने खेतों में फसलों या अन्य का प्रबंधन कर सकते है, साथ ही दामिनी मोबाइल ऍप से आकाशीय बिजली एवं वज्रपात की जानकारी 24 घंटे पहले प्राप्त की जा सकती है। किसान भाई इसे अपने एंड्रायड मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर इंस्टाल कर सकते है। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, जिला कृषि मौसम इकाई राणा हनुमानसिंह कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़गांव, बालाघाट द्वारा यह जानकारी दी गई है।