Home बालाघाट आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

37
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

महिला एवं बाल विकास परियोजना बैहर के अंतर्गत 07 आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्त्ता एवं 03 आंगनवाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 22 जुलाई 2021 तक महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय बैहर में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकते है।
महिला एवं बाल विकास परियोजना बैहर के अंतर्गत ग्राम कुकर्रा के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-02, ग्राम पंचायत सिजोरा के ग्राम खुरसीपार, ग्राम पंचायत भालापुरी के ग्राम बलगांव के बर्राटोला आंगनवाड़ी केन्द्र, ग्राम आमगहन, ग्राम पंचायत आमगहन के ग्राम खिरसाड़ी के भेलवाटोला, ग्राम पंचायत हट्टा के ग्राम डूडवा एवं ग्राम पंचायत धीरी के ग्राम सेमरखेरों के आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यकर्त्ता के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इसी प्रकार ग्राम पोंडी-उ. के कंचनटोला, ग्राम पंचायत समरिया के ग्राम डोंगरिया के आंगनवाड़ी केन्द्र एवं नगर पंचायत बैहर के वार्ड क्रमांक-13 मुंशीटोला के आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका के पदों के लिए 22 जुलाई 2021 तक प्रस्तुत किये जा सकते है। आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका के लिए आवेदक महिला को संबंधित ग्राम की निवासी होना चाहिए और उसकी आयु 01 जनवरी 2021 को 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए।