Home बालाघाट शासकीय सेवकों का विशेष टीकाकरण अभियान

शासकीय सेवकों का विशेष टीकाकरण अभियान

35
0

तिथियों में किया गया संशोधन, 05 के स्थान पर 09 जून को होगा टीकाकरण

सुनील खोब्रागढे (विशेष प्रतिनिधि )
बालाघाट- कोविड-19 संक्रमण से शासकीय सेवकों एवं उनके परिजनों के बचाव के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर एक अभियान के अंतर्गत शासकीय सेवकों एवं उनके परिजनों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने के लिए विशेष शिविरों के आयोजन किया जा रहा है। शिविरों के आयोजन की तिथियां तय कर दी है और शासकीय कर्मियों के इस टीकाकरण अभियान के लिए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सुधांशु वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
शासकीय सेवकों एवं उनके परिजनों के टीकाकरण के लिए पूर्व में निर्धारित तिथियों में अपरिहार्य कारणों से संशोधन किया गया है। 05 जून को जिन स्थानों पर कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया जाना था उसे निरस्त कर दिया गया है और उसके स्थान पर नई तिथि 09 जून निर्धारित की गई है। जिन स्थानों पर 05 जून को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाना था, अब वह 09 जून को लगाया जायेगा।
02 जून को बिजली, जल संसाधन, वाणिज्यिक कर, खेल, रेशम के कर्मचारियों का होगा टीकाकरण
02 जून को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में एमपीईबी, जल संसाधन, वाणिज्य कर, खेल, रेशम, रोजगार कार्यालय, उच्च शिक्षा, जिला पंचायत के शासकीय सेवकों एवं उनके परिजनों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा। 03 एवं 09 जून को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में शिक्षा विभाग के शासकीय सेवकों एवं शिक्षकों एवं उनके परिजनों का टीकाकरण किया जायेगा। 07 एवं 09 जून को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षकों एवं उनके परिजनों का टीकाकरण किया जायेगा। 07 एवं 09 जून को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय वारासिवनी, बैहर, परसवाड़ा, लांजी, किरनापुर, कटंगी, लालबर्रा, बिरसा एवं खैरलांजी में विकासखंड के शिक्षक एवं समस्त शासकीय सेवकों एवं उनके परिजनों को कोविड वेक्सीन का टीका लगवाया जायेगा।