Home बालाघाट 18 से अधिक आयु के लोगों से कोविड वेक्सीन लगवाने की अपील...

18 से अधिक आयु के लोगों से कोविड वेक्सीन लगवाने की अपील अफवाहों एवं भ्रम के झांसे में न आयें

26
0


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने जिले के 18 से वर्ष से अधिक की आयु के लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर कोविड वेक्सीन का टीका अवश्य लगवायें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड वेक्सीन का टीका लगवाना बहुत जरूरी है। यह टीका ही व्यक्ति को कोरोना संक्रमण से बचा सकता है।
डॉ पांडेय ने जिले की जनता से अपील की है कि वे कोविड वैक्सीन टीके बारे में किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और इस टीके प्रति मन में किसी प्रकार का भ्रम न पालें। इस टीके लगाने से किसी की मृत्यु नहीं होती है अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। जिन लोगों की टीका लगने के बाद मृत्यु हुई है वे पहले से ही कोरोना से संक्रमित हो चुके होंगें। टीका लगवाने से व्यक्ति का जीवन सुरक्षित हो जायेगा। लोग इस भ्रम में भी न पड़े कि कोविड वेक्सीन का टीका लगाने से प्रजनन क्षमता खत्म हो जाती है। यह सब अफवाहें है और लोग इनके झांसे में कतई न आयें। यदि कोई व्यक्ति कोविड वेक्सीन टीके के बारे में ऐसी अफवाह एवं झूठी बातें प्रचारित करता पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जायेगा।
डॉ पांडेय ने कहा है कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोग वेवसाईट www.cowin.gov.in पर अपना पंजीयन कराने के बाद टीकाकरण के लिए स्लाट बुक करा सकते है। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपने दस्तावेज लेकर टीकाकरण केन्द्र पर आकर टीका लगवा सकते है। कोविड वैक्सीन टीके दोनो डोज लगवाना बहुत जरूरी है। अत: 18 से अधिक की आयु के सभी लोग कोविड वेंक्सीन का टीका जरूर लगवायें और अपने साथ परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना से सुरक्षा सुनिश्चित करें।