Home बालाघाट आयुष मंत्री श्री कावरे ने रेड जोन ग्रामों का भ्रमण कर देखी...

आयुष मंत्री श्री कावरे ने रेड जोन ग्रामों का भ्रमण कर देखी स्वास्थ्य सुविधा

33
0

मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन माननीय श्री रामकिशोर नानो कावरे ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शनिवार 8 मई 2021 को वाड़ा क्षेत्र के कोविड-संक्रमण के रेड जोन अंतर्गत आने वाले आधा दर्जन गांव का भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान मंत्री श्री कावरे ने चंदना, कनई धुरवा, भोरवाही, लिंगा, बघौली सहित अन्य गांव पहुंचे। एसडीएम श्री गुरु प्रशाद, सीईओ श्री जयदेव शर्मा ,तहसीलदार श्री नितिन चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्री कावरे ने आला अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ रेड जोन वाले ग्रामों में कोरोना का संक्रमण रफ्तार ना पकडे, इसके लिए संक्रमण की चयन किस प्रकार तोड़ी जाए, शासन द्वारा निशुल्क प्रदान की जाने वाली दवाइयों की किट, कील कोरोना अभियान के अंतर्गत घर घर हो रहे सर्वे, कोविड वैक्सीनेशन कार्य, की समीक्षा कर मुस्तैद रहने एवं सेवा भाव से जुड़कर कार्य करने के निर्देश प्रदान किए, मंत्री श्री कावरे ने कहा कि कोरोना मुक्त परसवाड़ा अभियान में सबका साथ और सबका सहयोग जरूरी है। मंत्री श्री कावरे ने ग्रामीण जनों से अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमण के हलके लक्षण आने पर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाए एवं चिकित्सीय सलाह पर दवाई अवश्य ले। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ रही है। हम जल्द ही मुश्किल हालातों पर काबू पा लेंगे।