Home बालाघाट मॉयल खोलेगा बालाघाट में 100 बेड का सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर– मंत्री...

मॉयल खोलेगा बालाघाट में 100 बेड का सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर– मंत्री श्री कावरे

53
0

( मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ गेल तथा मॉयल के अधिकारियों की बैठक में हुआ निर्णय)

मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन माननीय श्री ramkishor Nano kawre ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 9 मई को माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं माननीय केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ गेल तथा मॉयल अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई, बैठक में आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कावरे तथा केंद्रीय राज्यमंत्री माननीय श्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं मंत्री माननीय श्री अरविंद भदौरिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थित रहे। उपरोक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मॉयल द्वारा प्रदेश के 5 जिलों में कुल 350 बेड के कोविड- केयर सेंटर खोले जाएंगे जिसमें जिसमें बालाघाट में 100 मंडला में 100 सिवनी में 60 डिंडोरी में 50 और नरसिंहपुर में 40 बेड के सेंटर होंगे। सभी जगहों में सभी बेड़ में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन के द्वारा ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। वेंटिलेटर भी लगाए जाएंगे। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि बड़े ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना प्रदेश में की जा रही है, उन्होंने बताया कि इस दिशा में गेल आईनॉक्स जैसी संस्थाओं से बातचीत जारी है, उपरोक्त जानकारी से मुख्यमंत्री जी द्वारा बैठक में अवगत कराया गया। ऑक्सीजन की उपलब्धता के मामले में केंद्र एवं मध्य प्रदेश शासन लगातार मिलकर कार्य कर रहे हैं और आने वाले समय में मध्य प्रदेश ऑक्सीजन की उपलब्धता के मामले में आत्मनिर्भर होगा। मंत्री श्री कावरे ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री माननीय श्री धर्मेंद्र प्रधान एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के प्रति आभार व्यक्त किया है। कि उन्होंने इस संकट की घड़ी में उनके निवेदन को स्वीकार करते हुए मोबाइल प्रबंधन के अधिकारियों को बालाघाट में 100 बेड के ऑक्सीजन युक्त कोविड केयर सेंटर प्रारंभ करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री कावरे ने कहा मुख्यमंत्री आदरणीय श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री धर्मेंद्र प्रधान कोविड संकटकाल में बालाघाट को बड़ी मदद दे रहे हैं, बालाघाट जिले की जनता सदैव उनकी आभारी रहेगी।