Home बालाघाट मंत्री श्री कावरे ने सालेटेका, रजेगांव एवं सेवती में कोरोना सर्वे कार्य...

मंत्री श्री कावरे ने सालेटेका, रजेगांव एवं सेवती में कोरोना सर्वे कार्य का किया निरीक्षण

29
0


रिपोर्टर- दीपेश मोहारे

मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने आज 04 मई को सालेटेका, रजेगांव एवं सेवती में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं एएनएम की टीम द्वारा किये जा रहे कोरोना सर्वे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरारन कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, किरनापुर एसडीएम सुश्री निकिता सिंह मंडलोई एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गायत्री कुमार सारथी भी मौजूद थे।
मंत्री श्री कावरे ने कोरोना सर्वे टीम से जानकारी ली कि उनके द्वारा घर-घर जाकर किस प्रकार से सर्वे किया जा रहा है और कोरोना के संभावित मरीजों को कौन सी दवाओं का वितरण किया जा रहा है। मंत्री श्री कावरे ने सर्वे टीम द्वारा वितरित की जा रही दवा की किट भी देखी। उन्होंने सर्वे टीम की सदस्यों से कहा कि वे अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ करें और जरूरतमंद व्यक्ति को निर्धारित दवा का किट प्रदान करें। दवा के वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। सर्वे टीम की सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा घर-घर जाकर एक दिन में 45 घरों

का सर्वे कार्य किया जा रहा है।