Home बालाघाट जंगली सूअर के शिकार मामले में पूर्व वन समिति अध्यक्ष सहित दो...

जंगली सूअर के शिकार मामले में पूर्व वन समिति अध्यक्ष सहित दो गिरफ्तार, भेजे गए जेल

24
0

बालाघाट, लांजी ( प्रतिनिधि)। वन परिक्षेत्र पूर्व सामान्य व पश्चिम लांजी सामान्य के वन अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में पूर्व वन समिति अध्यक्ष सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में पूर्व वन समिति अध्यक्ष शोभाराम मेश्राम व शारदा बिहोने शामिल है। रविवार को दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार 23 अप्रैल की रात को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि नंदौरा गांव में शारदा बिहोने के घर पर जंगली सूअर का मांस काटा गया है और बनाकर खाने की तैयारी है। सूचना मिलती ही दोनों वन परिक्षेत्र का अमला मौके पर गया, परंतु वहां पर कुछ नहीं मिल पाया। जब मकान के पीछे गए तो पत्तों में सब्जी और मांस के कुछ टुकड़े बरामद किए गए।

डाग स्क्वॉड से की जांच

शनिवार को बालाघाट से डाग स्क्वॉड टीम बुलाकर आरोपित शारदा बिहोने के यहां पर जांच प्रारंभ की गई। मकान के पीछे 200 मीटर दूरी पर जंगल में कढ़ाई में पका हुआ मांस पाया गया। दोनों आरोपितों से कड़ाई से पूछताछ करने पर शारदा बिहोने व शोभाराम मेश्राम द्वारा जंगली सूअर का शिकार कर मांस पकाकर खाने की बात स्वीकार किया। आरोपितों को हिरासत में लेकर वन्यप्राणी अधिनियम की विभिन्ना धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया गया है।

इनका कहना

जंगल सूअर का शिकार कर मांस पकाकर खाने वाले पूर्व वन समिति के अध्यक्ष सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया है।

शिशुपालन अहिरवार, वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम लांजी सामान्य।