बीजापुर
छत्तीसगढ़ के सुकमा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान हुआ है। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद 21 जवान लापता थे, उनमें से 15 जवानों के शव मिले हैं। वहीं, आठ जवान पहले शहीद हुए थे। कुल मिलाकर इस मुठभेड़ में 23 जवान अभी तक शहीद हुए हैं। जंगल में बाकी जवानों की तलाश जारी है। सैकड़ों की संख्या में जवान जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजे गए हैं। वहीं, घायल जवानों की संख्या भी 31 पहुंच गई है।
गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल से बात की है। इसके साथ ही सीआरपीएफ के डीजी रायपुर पहुंच गए हैं। मुठभेड़ वाली जगह पर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 31 घायलों में 16 सीआरपीएफ के जवान हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि लापता जवानों की तलाश जारी है। गृह मंत्री अमित शाह से हमारी बात हुई है। सीआरपीएफ के डीजी छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं। मैं भी शाम तक पहुंच जाऊंगा।
वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई ने दावा किया है कि हमारे रिपोर्टर ने ग्राउंड पर 14 शव को देखा है, लेकिन ये शव किसके हैं, इसकी पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारियों के इस बात का डर है कि कहीं लापता जवानों के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। हेलिकॉप्टर से लगातार उस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
लापता जवानों की तलाश के लिए मुठभेड़ वाले इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस उप महानिरीक्षक ओपी पाल ने बताया शुक्रवार की रात बीजापुर और सुकमा जिले से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान में बीजापुर जिले के तर्रेम, उसूर और पामेड़ से और सुकमा जिले के मिनपा और नरसापुरम से लगभग दो हजार जवान शामिल थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर सुकमा जिले के जगरगुंड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोनागुड़ा गांव के करीब नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन तथा तर्रेम के सुरक्षा बलों के मध्य मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ तीन घंटे से अधिक समय तक चली।
वहीं, इसे लेकर रायपुर में हाईलेवल मीटिंग जारी है। डीजीपी डीएम अवस्थी सीनियर अधिकारियों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में बीजापुर एनकाउंटर को लेकर चर्चा चल रही है। सीएम भूपेश बघेल ने भी घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है।
अमित शाह ने भी दुख व्यक्त किया
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी छत्तीसगढ़ की घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को नमन करता हूं। देश उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा। मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है। हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।