Home खेल हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने तोड़ा धोनी और युसूफ पठान का...

हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने तोड़ा धोनी और युसूफ पठान का 12 साल पुराना रिकॉर्ड

102
0

नई दिल्ली- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। विराट कोहली ने लगातार दूसरे टी20 मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी। कोहली ने 77 रन बनाए। इस मैच में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच छठे विकेट के लिए  70 रन की पार्टनरशिप हुई। भारत की तरफ से टी 20 में छठे विकेट के लिए ये नया रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी और यूसुफ पठान के बीच थी। इन दोनों ने साल 2009 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ छठे विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप की थी।

 हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों पर 17 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस मैच में इंग्लैंड टीम में टॉम करन की जगह मार्क वुड की वापसी हुई है, वहीं टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव की जगह रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है। सीरीज में दोनों टीमें इस समय 1-1 से बराबरी पर हैं। पांच मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में फैन्स को स्टेडियम में एंट्री मिली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए बाकी बचे तीन मैचों को खाली स्टेडियम में कराने का फैसला गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने लिया है। 

टीम इंडिया का प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।
 इंग्लैंड का प्लेइंग XI: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम करन, क्रिस जोर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।