Home समाचार ममता बनर्जी : बंगाल में हमारी पार्टी के गद्दारों के भरोसे चुनाव...

ममता बनर्जी : बंगाल में हमारी पार्टी के गद्दारों के भरोसे चुनाव जीतना चाहती है भाजपा…

92
0

दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही भाजपा और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।

अब बंगाल में एक सभा के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा टीएमसी के कुछ गद्दारों के भरोसे बंगाल चुनाव जीतने का फॉर्मूला इस्तेमाल कर रही है। भाजपा अपने मंसूबों में कभी भी सफल नहीं होगी। ममता बनर्जी ने भाजपा के पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के दावों का भी जमकर मजाक उड़ाया।

ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी से विद्रोह करने वालों को आगाह करते हुए कहा कि जो लोग भाजपा में जा रहे हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि वे एक दंगाई पार्टी में जा रहे हैं। मैं बताना चाहती हूं कि ये सभी अवैध ढंग से कमाए पैसे को और खुद को सुरक्षित रखने के लिए इस तरह के कदम उठा रहे हैं। भाजपा का पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने का सपना सिर्फ सपना ही रह जाएगा। ओछी राजनीति करके वो सत्ता नहीं हासिल कर पाएगी।