Home समाचार आम जनता को फिर लगा बड़ा झटका, इतना महंगा हो चुका है...

आम जनता को फिर लगा बड़ा झटका, इतना महंगा हो चुका है सोना और चांदी…

107
0

बजट के बाद से ही गिरावट से जूझ रहे सोने और चांदी ने एक बार फिर बड़ी उछाल भरी है। शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोने में 555 रुपए और चांदी में 1853 रुपए की तेजी रही। इस तरह सोना एक बार फिर 47 हजार के पार बंद हुआ और चांदी 68 हजार के पार जाकर टिकी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शुक्रवार को तेजी सुबह से ही देखने को मिली थी। 5 फरवरी को सुबह 11 बजे 5 अप्रैल को डिलिवरी वाला वायदा सोना 0.44 प्रतिशत यानी 205 रुपये की तेजी के साथ 46,920 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड हो रहा था। वहीं, मार्च डिलीवरी वाली वायदा चांदी 1.12 प्रतिशत यानी 746 रुपये की तेजी के साथ 67,564 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड हो रही थी। दिन चढऩे के साथ-साथ दोनों धातुओं में ये तेजी चढ़ते गई।

इधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में आज तेजी देखने को मिली है। अमरीका में सोने का कारोबार 0.58 डॉलर की तेजी के साथ 1813.63 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेडर हो रहा है। वहीं, चांदी का करोबार 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 26.56 डॉलर के स्तर पर हो रहा है। इसके पूर्व शुक्रवार को जयपुर के हाजिर बाजार में सोने के दाम शुक्रवार को 48,360 रुपए प्रति 10 ग्राम बोले गए और चांदी के भाव 69130 रुपए प्रति किलो बोले गए। जबकि जेवराती सोने के भाव 46200 रुपए प्रति 10 ग्राम बोले गए।