Home छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके -ऑनलाइन टैक्सी बुक करने के बाद...

राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके -ऑनलाइन टैक्सी बुक करने के बाद खाते से गायब हुए हजारों, मैसेज देख युवती के उड़े होश…

39
0

रायपुर। राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाली एक 28 साल की महिला को ऑनलाइन टैक्सी बुलाना महंगा पड़ा। ठग ने युवती से 40 हजार रुपए ठग किए पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय विनीता छाबड़ा 10 दिसंबर को मार्केट जाना था उनके पास जाने का साधन नहीं था।

इंटरनेट से कैब का नंबर ढूंढ कर निकाला इसमें कैब कंपनी का नाम दिया था। पीड़िता ने उसमें कॉल किया। फोन रिसीव करने वाले ने कहा कि उन्होंने एक लिंक भेजा जा रहा है। उसमें 10 रुपए ऑनलाइन जमा कर दें। इसमें उनका लोकेशन आ जाएगा और टैक्सी घर पहुंच जाएगी।

इसी झांसे में आ गई और लिंक खोलकर उसमें अपनी जानकारी दी फिर उसमें 10 रुपए जमा किया गया। जैसे ही पैसा ट्रांसफर हुआ लिंक से शातीर ठग ने फोन को हैक कर लिया और सीधे उनके खाते में सेंधमारी कर करीब 40 हजार रुपए निकाल लिए। फिलहाल पीड़िता ने राजेन्द्र नगर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।