Home छत्तीसगढ़ रायपुर : बर्ड फ्लू को लेकर हरकत में आया जिला प्रशासन, कलेक्टर...

रायपुर : बर्ड फ्लू को लेकर हरकत में आया जिला प्रशासन, कलेक्टर ने पोल्ट्री फार्म संचालकों के साथ की बैठक, रैपिड एक्शन टीम तैयार…

40
0

रायपुर। बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है, देश में बढ़ रही बर्ड फ्लू की खबरों के बाद यहां प्रशासन ने भी सावधानी बरतना शुरू कर दिया है। इसके लिए रायपुर कलेक्टर ने पोल्ट्री फार्म संचालकों के साथ बैठक की है। बैठक में जिले के सभी पोल्ट्री फॉर्म संचालक बुलाए गए है। साथ ही पशु संचालनालय के अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए हैं।

कलेक्टर ने बर्ड फ्लू को लेकर सभी पोल्ट्री फॉर्म संचालकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन द्वारा मुर्गियों की असामान्य मौत पर तुरंत जानकारी देने को कहा गया है। पशु संचालनालय की ओर से ब्लॉक स्तर पर रैपिड एक्शन टीम तैयार की गई है। कहीं से भी सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।