Home जानिए मार्केट में तहलका मचा रहा है मच्छरों को दूर भगाने वाला यह...

मार्केट में तहलका मचा रहा है मच्छरों को दूर भगाने वाला यह एलईडी बल्ब, कीमत है केवल इतनी…

98
0

एक एलईडी लैंप या एलईडी लाइट बल्ब प्रकाश जुड़नार में उपयोग के लिए एक विद्युत प्रकाश है जो एक या अधिक प्रकाश उत्सर्जक डायोड का उपयोग करके प्रकाश पैदा करता है।
अगर आप भी अपने लिए कोई अच्छा एलइडी बल्ब लेना चाहते है और आपकी बजट कम है तो आज हम आपको आपके बजट के हिसाब से सस्ता और बढ़िया एलइडी बल्ब के बारे में बता रहे है आप इस एलइडी बल्ब को ऑनलाइन भी खरीद सकते है।
इसके लिए आपको बाजार जाने की भी जरूरत नही है। इस एलइडी बल्ब की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह बल्ब जलने के साथ-साथ मच्छरों को भी दूर भगाता है। साथ ही यह एलइडी बल्ब आपको स्वस्थ रखने का भी काम करेगा। यह बल्ब जेप्प लाइट के नाम से आया है। यह एक एनर्जी एफिशिएंट 9 वाट का एलइडी बल्ब है। जिसमें मौजूद जेप्पिंग ग्रिड मात्र 1 वाट बिजली को ही यूज करता है।
यह बल्ब 50 स्क्वायर फीट एरिया में मच्छरों को अपनी नीली लाइट से आकर्षित करता है। जिससे मच्छर इसकी ओर खींचे चले जाते हैं और ग्रिड में चिपक कर मर जाते हैं। इस बल्ब को 50000 घंटे तक लगातार जलाया जा सकता है।
कीमत
इस एलइडी बल्ब की कीमत 1400 रुपए के आस-पास रखी गई है।