Home समाचार CAA को लेकर रजनीकांत का बड़ा बयान, कहा- मुसलमानों को कोई खतरा...

CAA को लेकर रजनीकांत का बड़ा बयान, कहा- मुसलमानों को कोई खतरा नहीं, परेशानी हुई तो सबसे पहले मैं उठाऊंगा आवाज…

108
0

नागरिकता कानून को लेकर अब तमिल सुपरस्टार रजनीकांत का बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया से चर्चा करते हुए रजनीकांत ने कहा कि नागरिकता कानून के लागू होने से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं हैं।

अगर उन्हें इससे किसी प्रकार की परेशानी हुई तो इस बिल के खिलाफ आवाज उठाने वाला सबसे पहला व्यक्ति मैं रहूंगा। वहीं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को बेहद जरूरी बताया है।

रजनीकांत ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार कह रही है कि सीएए से देश के नागरिकों को परेशानी नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा कि विभाजन के बाद वैसे मुसलमान जो भारत में रहने आए, उन्हें देश से बाहर कैसे भेजा जाएगा? कुछ राजनीतिक दल अपने स्वार्थ के लिए सीएए के खिलाफ लोगों को उकसा रहे हैं।

बता दें कि नागरिकता कानून को लेकर बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारें इस मामले में विरोध जताते हुए तो कोई सपोर्ट करते हुए नजर आए हैं। वहीं अब रजनीकांत का सीएए के समर्थन में उनका ताजा बयान सामने आया है।