Home खेल तूफानी बल्लेबाज शेफाली ने उप-कप्तान मंधाना को हैरानी में डाला

तूफानी बल्लेबाज शेफाली ने उप-कप्तान मंधाना को हैरानी में डाला

47
0

भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए तैयार हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में 15 साल की ओपनर शेफाली वर्मा पर सबकी नजर रहने वाली है. पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से ही आतिशी पारियों की वजह से चर्चा में हैं.

भारतीय टीम की उप कप्तान मंधाना ने कहा, हम उनके घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन पर पिछले दो साल से नजर बनाए हुए थे.

मंधाना का कहना था कि हमने उनके पावर हिटिंग के बारे में काफी सुना था, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जो भी शतकी पारी खेली. वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में महज 60 गेंद पर उनके द्वारा बनाया गया शतक महिला क्रिकेट के लिए बिल्कुल नया था.

आगे उन्होंने कहा, हमें पता है कि उनको पास तेज से खेलते हुए बड़े स्कोर बनाने की क्षमता है. आईपीएल के दौरान उन्होंने जिस तरह से शॉट्स लगाए थे उससे पता चल गया था यह भारतीय टीम के लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है.

उप कप्तान ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट के हिसाब से तालमेल बिठाने में शेफाली को शायद ही कोई परेशनी होने वाली है. अब जो भी युवा खिलाड़ी टीम में आते हैं उनको यह परेशानी नहीं होती क्योंकि इन दिनों भारत में महिला क्रिकेट को इतना देखा जाता है. मंधाना ने कहा, अब जो भी लड़कियां टीम में आ रही हैं वो अपनी उम्र के लिहाज से काफी परिपक्व होती हैं. उनको पता होता है कि चीजों को कैसे करना है.

मुझे नहीं लगता, मैंने उनके चेहरे पर कोई नर्वसनेस देखा. जब वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी की शुरुआत कर रही थी तो आत्मविश्वास से भरी थीं. रमन सर, मैं और हरमन ने उनसे उनके टीम में भूमिका को लेकर बात की थी. इसके अलावा हमें उनको किसी और चीज को कहने की जरूरत नहीं पड़ी.