Home समाचार रूस ने बनाया खुद का इंरनेट सिस्टम, विश्व के अन्य देश हुए...

रूस ने बनाया खुद का इंरनेट सिस्टम, विश्व के अन्य देश हुए हैरान माना एक साजिश…

49
0

इंटरनेट के बढ़ते उपयोग को देखते हुए रूस ने अपने देश में खुद का वैकल्पिक इंटरनेट सिस्टम तैयार कर लिया है और इसका प्रयोग भी सफल बताया जा रहा है। विश्व के अन्य देशो को जब इस बारे में में पता चला तो सभी देश इस बात से हैरान रह गए है।रूस में इस इंटरनेट के प्रयोग के दौरान गौर करने वाली बात यह है कि लोगों ने अपने इंटरनेट सिस्टम के इस्तेमाल पर किसी भी तरह का बदलाव महसूस नही किया गया है।

इस दौरान लोग बिना रुकावट के अपने इंटरनेट का इस्तेमाल भी करते रहे है।सूत्रों ने बताया है कि रूस इस दिशा में पिछले 3 सालों से लगातार प्रयास करने में लगा हुआ था कि अगर वर्ल्ड वाइड वेब से उसका संबंध टूट जाता है या

अमेरिका का हस्तक्षेप इस क्षेत्र में अपनी बढ़ोतरी कर लेता है तो वह देश के लोगों को जोड़ने के लिए अपना इंटरनेट सिस्टम का प्रयोग कर सकता है। रूस के द्वारा किए गए इस प्रयोग को लेकर अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों ने इसकी आलोचना भी की है।इन देशो ने आलोचना करते हुए बताया कि रूस की इस प्रयोग से इंटरनेट का ब्रेकअप बढ़ सकता है

और रूस अपने ही देश के लोगों पर पूरा नियंत्रण रखने की भी कोशिश कर सकता है।इस प्रकार की कोशिश इससे पहले चीन और ईरान भी कर चुके है।

इस बात की जानकारी देते हुए रूस के उप संचार मंत्री एलेक्सी सोकोलोव ने बताया है कि रूस के द्वारा यह प्रयोग प्रस्ताव नवंबर में पारित किया जा चुका है जो कि संप्रभु इंटरनेट बिल के तहत ही किया है।