Home समाचार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल : किसानों को ज्यादा पैसा देने से रोक रही...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल : किसानों को ज्यादा पैसा देने से रोक रही है मोदी सरकार…

39
0

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किसानों के हित में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार किसानों को धान के किसानों को 2500 रुपए का समर्थन मूल्य देना चाहती है लेकिन मोदी सरकार ऐसा करने से रोक रही है।

बघेल ने यहां रामलीला मैदान में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार किसानों को 2500 रुपये समर्थन मूल्य देना चाहती है लेकिन मोदी सरकार ऐसा करने से रोक रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अकेला राज्य है जहां किसानों को धान खरीद 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई जिससे पिछले एक साल में किसी किसान ने आत्महत्या नहीं की।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कुछ भी कर ले फिर भी छत्तीसगढ़ के धान के किसानों के साथ न्याय होगा और उनकी जेब में 2500 रुपये प्रति क्विंटल आएंगे। उन्होंने मोदी का बिना नाम लिए कहा कि ऐसा लगता है कि बंदर में हाथ में उस्तरा आ चुका है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वो केवल जलाना, काटना और बांटना जानते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2016 में नोटबंदी के दौरान एटीएम की कतारों में 125 लोगों की मौत हुई। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के बाद व्यापारी आत्महत्या करने लगे। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया तो कश्मीर घाटी में ताला लग गया। अब नागरिकता कानून में संशोधन के बाद सारा पूर्वोत्तर जल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश में आग लगाना चाहती है लेकिन कांग्रेस के लोग देश बचाने के लिए जान देना जानते हैं।

बघेल ने इस रैली में पार्टी के नेता राहुल गांधी को आगे लाने की वकालत करते हुए कहा कि पूरे देश को यह संदेश देना होगा कि कांग्रेस की एकमात्र विकल्प है और इसके नेता राहुल गांधी हैं, जबकि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी और व्यापार विरोधी है।