Home जानिए ये है भारत के 5 सबसे अमीर मुसलमान, जो पाकिस्तान को भी...

ये है भारत के 5 सबसे अमीर मुसलमान, जो पाकिस्तान को भी खरीद सकते है!

160
0

भारत के 5 सबसे अमीर मुसलमानों की जो पाकिस्तान को खरीदने की ताकत रखते है। प्रसिद्ध मैगजीन फोबर्स के अनुसार ये मुस्लिम इतने अमीर है कि ये किसी भी देश के प्रधानमंत्री को ये अपने घर बुला सकते है।

भारत में ऐसे कई मुस्लिम बिजनेसमैन हैं, जो अमीरी के मामले में हिंदू अरबपतियों से पीछे नहीं हैं। इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिन्‍हें फोर्ब्‍स मैगजीन ने अमीर मुसलमानों की ग्‍लोबल लिस्‍ट में भी जगह दी है। भारत के सबसे अमीर मुसलमानों में अजीम प्रेमजी का नंबर पहला है। प्रेमजी के अलावा कुछ और नाम भी हैं, जो इस लिस्‍ट में शामिल हैं।

अजीम प्रेमजी नेटवर्थ – 15 अरब डॉलर –

अजीम प्रेमजी भारत के सबसे अमीर मुसमलान हैं। फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 15 अरब डॉलर है। मूल रूप से शिया मुसलमान प्रेमजी के पिता ने जिन्ना का ऑफर ठुकराकर भारत में रहने का फैसला किया था।

एमए यूसुफ अली नेटवर्थ: 4 अरब डॉलर –

केरल में पैदा हुए एमए यूसुफ अली का भारत के अलावा सऊई अरब व यूएई में कारोबार है। वह सऊदी अरब के रिटेल किंग के नाम से मशहूर हैं। यूसुफ लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। यूसुफ ने केरल में भारत के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल का भी निर्माण कराया है।

यूसुफ हामिद नेटवर्थ: 2.6 अरब डॉलर –

देश की मशहूर फार्मा कंपनी सिप्ला के मालिक यूसुफ हामिद भारत के तीसरे सबसे रईस मुसलमान हैं। – हामिद लंबे समय से फोर्ब्स की टॉप रईसों की भारतीय लिस्ट में भी जगह बनाते आ रहे हैं। – हामिद पाकिस्तान के तीसरे सबसे रईस व्यक्ति अनवर परवेज के मुकाबले करीब डेढ़ गुना अमीर हैं।

आजाद मूपेन नेटवर्थ: 1.28 अरब डॉलर –

आजाद मूपेन भारत के चौथे सबसे रईस मुसलमान हैं। – एक स्वतंत्रता सेनानी के बेटे मूपेन दुबई में एस्टर डीएम हेल्थकेयर के नाम से हास्पिटल चेन चलाते हैं। – दुबई में अपना कारोबार शुरू करने से पहले मूपेन भारत में डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस करते थे।

हबील खोराकीवाला नेटवर्थ: 1.22 अबर डॉलर –

हबील खोराकीवाला फार्मा कंपनी वॉकहार्ट चलाते हैं। – फोर्ब्स उन्हें अपने ग्लोबल रिचेस्ट की लिस्ट में भी जगह दे चुकी है। – वह भारत के पांचवें सबसे अमीर मुसलमान हैं।