Home जानिए गर्दन पर नजर आए पिंपल को लड़के ने फोड़ दिया, अगले दिन...

गर्दन पर नजर आए पिंपल को लड़के ने फोड़ दिया, अगले दिन अचानक ही फूल गई उसकी गर्दन और फिर…

51
0

अक्सर लोग पिंपल्स को नॉरमल समझ कर फोड़ देते हैं. पर जब कभी यह बीमारी गंभीर रूप ले लेती है, तो जान बचाना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड में रहने वाले एक लड़के के साथ हुआ जिसने गर्दन पर हुए पिंपल को दबाकर फोड़ दिया था. इसके बाद अगले दिन ही इस लड़के की गर्दन सूज गई और हालत इतनी खराब हो गई कि हॉस्पिटल में तीन ऑपरेशन करने के बाद उसकी जान बच पाई.

हो गया था जानलेवा सेप्सिस

इंग्लैंड की न्यूपोर्ट शहर में रहने वाले 17 वर्षीय गेरेंट मुलिन ने अपनी गर्दन पर हुए एक छोटे से पिंपल को दबाकर फ़ोड़ दिया. गेरेंट ने बताया कि वो पहले भी कई बार ऐसा कर चुके थे तो उन्हें तो इस पिम्पल को भी नॉर्मल समझ कर फोड़ दिया था. अगले दिन जब गेरेंट सो कर उठे तो पिंपल के आसपास सूजन आ गई थी और एक बड़ा सा गांव हो गया. धीरे-धीरे ये घाव इतना बड़ा हो गया कि 4 दिन बाद गेरेंट को अस्पताल में जाना पड़ा. डॉक्टर ने गेरेंट को बताया कि यह पिंपल अब जानलेवा सेप्सिस में बदल गया है. उसके बाद डॉक्टर ने गेरेंट को एडमिट कर के तीन ऑपरेशन किए तब जाकर कहीं उनकी जान बच पाई.

हर साल सेप्सिस से होती है 4 लाख लोगों की मौत

गेरेंट अब लोगों को सेप्सिस के बारे में बता कर अलर्ट कर रहे हैं. गेरेंट ने बताया कि उन्हें इस बीमारी के बारे में पहले कुछ भी पता नहीं था. अब गेरेंट लोगों को पिंपल को फोड़ने से होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में बता कर अलर्ट कर रहे हैं. यूके में हर साल सेप्सिस का सही समय पर ट्रीटमेंट नहीं मिलने की वजह से 4 लाख लोगों की जान जाती है. ये आंकड़ा कैंसर से होने वाली मौतों से भी ज्यादा है.