Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पकड़ी गई शराब की बड़ी खेप, कारोबारी गिरफ्तार…

पकड़ी गई शराब की बड़ी खेप, कारोबारी गिरफ्तार…

47
0

मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम को शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है। टीम ने सदर थाना क्षेत्र के अमहा गांव के वार्ड नं.-9 से 2812 बोतल शराब पकड़ी है। इस मामले में एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी अभिनन्दन यादव अमहा गांव के उक्त वार्ड का निवासी है। छापामारी मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रकाश कुमार एवं अवर निरीक्षक विष्णुदेव यादव सहित अन्य के द्वारा की गई। निरीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि अमहा गांव के वार्ड नं.-9 में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार हो रहा है। जब अभिनन्दन यादव के घर छापामारी की गई तो उसके भूसा घर से बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई। बरामद शराब में ग्रांड अफेयर ब्रांड की 750 एमएल वाली 80 बोतल तथा 180 एएमएल वाली 2208 बोतल, इम्पिरियम ब्लू ब्रांड की 750 एमएल वाली 143 बोतल, ऑफिसर च्वाइस ब्रांड की 180 एमएल वाली 192 बोतल तथा 375 एमएल वाली 189 बोतल शराब है। इस शराब कारोबार में और अन्य व्यक्ति की भी संलिप्तता प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि पीआर संख्या-141 एवं 336 में शराब का विनिष्टिकरण किया जाएगा। इस मौके पर दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आशुतोष कुमार रहेंगे। विदेशी शराब की 180 एमएल वाली 1104 बोतल, 375 एमएल वाली 511 बोतल तथा 750 एमएल वाली 516 बोतल का विनिष्टिकरण होगा।