Home खेल 11 हज़ार वाले नए Vivo U20 की पहली सेल में मिल रहा...

11 हज़ार वाले नए Vivo U20 की पहली सेल में मिल रहा है 7 हज़ार रुपये का ऑफर…

75
0

वीवो (vivo) के नए बजट फोन वीवो U20 (vivo U20) को आज (28 नवंबर) पहली सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी की ये सेल दोपहर 12 बजे से अमेज़न (amazon) और वीवो इंडिया (vivo india) के ऑफिशियल पेज पर रखी गई है. कंपनी ने पिछले हफ्ते ही भारत में अपनी U सीरीज़ (vivo u series) का यह नया बजट स्मार्टफोन Vivo U20 (vivo budget phone U20) लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ज़्यादा नहीं है. इस फोन की खरीद पर ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जिससे यह बजट फोन और बी सस्ते में हो जाएगा. आइए जानते हैं आफर्स और फीचर्स…

कंपनी ने इस फोन को 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. वीवो ने इस फोन को दो वेरिएंट 4 जीबी + 64 जीबी और 6 जीबी + 64 जीबी में पेश किया है. 10,990 रुपये में 4 जीबी + 64 जीबी और 11,990 रुपये में 6 जीबी + 64 जीबी में लॉन्च किया है.

इस फोन को अमेज़न से खरीदने पर 1000 रुपये के छूट पर प्रीपेड ऑफर दिया जा रहा है, जो कि सिर्फ पहली सेल के लिए ही है. दूसरा वीवो से खरीदने पर 1000 रुपये की छूट के साथ-साथ जियो की तरफ से 6000 रुपये का बेनिफिट भी मिल रहा है. इतना ही नहीं दी गई जानकारी के मुताबिक फोन पर 6 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है.

Vivo U20 के फीचर्स
Vivo U20 में 6.53 इंच का FHD प्लस ‘हालो फुलव्यू डिस्प्ले’ दिया गया है. फोन में AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फ्रंट कैमरे के तौर पर वीवो यू20 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है. पावर के लिए फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जर के साथ आता है.