Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कांग्रेस विधायक सुरेश राठखेड़ा बोले- सिंधिया जिस दिन चाहेंगे, उस दिन पार्टी...

कांग्रेस विधायक सुरेश राठखेड़ा बोले- सिंधिया जिस दिन चाहेंगे, उस दिन पार्टी खड़ी कर देंगे…

43
0

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पोहरी सीट से कांग्रेस विधायक सुरेश राठखेड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस विधायक राठखेड़ा को यह कहते सुना जा सकता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया वो शक्ति हैं, जो जिस दिन चाहेंगे उस दिन पार्टी खड़ी कर सकते हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि अगर सिंधिया कोई नई पार्टी बनाते हैं, तो वो उनके साथ जाएंगे.

इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने यह भी दावा कि सिंधिया कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं. सिंधिया का जिक्र करते हुए कांग्रेस विधायक राठखेड़ा ने कहा, ‘मेरे को नहीं लगता कि श्रीमंत पार्टी छोड़ रहे हैं. महाराज का दूसरी पार्टी में जाने का सपना तो आप लोग छोड़ दें.’ कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘ये महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) वो शक्ति हैं, जो जिस दिन चाहें मध्य प्रदेश में अपनी पार्टी खड़ी कर सकते हैं.’

सुरेश राठखेड़ा ने कहा, ‘वो (सिंधिया) उस वक्त बता देंगे कि मेरा क्या जलवा है, वो जब चाहेंगे.’ वायरल वीडियो में सुरेश राठखेड़ा दावा करते दिख रहे हैं, ‘श्रीमंत महाराज साहब (ज्योतिरादित्य सिंधिया) यदि पार्टी बनाते हैं, तो सबसे पहले यही बंदा मिलेगा. जहां महाराज साहब (सिंधिया) रहेंगे वहां मैं रहूंगा. मैं महाराज साहब का ऋणी हूं.’

कांग्रेस विधायक सुरेश राठखेड़ा ने कहा, ‘पार्टी सर्वोपरि है, लेकिन सबसे पहले महाराज श्रीमंत साहब (ज्योतिरादित्य सिंधिया) सर्वोपरि हैं. वो मेरे आदरणीय है. मैं उनका छोटा सा सेवक हूं. हमेशा सेवक बनकर श्रीमंत के चरणों मे ध्यान लगाता हूं. उनकी वजह से आज इस ऊंचाई तक आया हूं.’

कांग्रेस विधायक का यह वीडियो उस समय सामने आया है, जब कांग्रेस के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट का स्टेटस बदल दिया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस शब्द ही हटा दिया है. इसके चलते सियासत गरमाई हुई है.