Home जानिए 40,000 रुपये से सस्ती यह बाइक क्यों आ रही है सबको पसंद?...

40,000 रुपये से सस्ती यह बाइक क्यों आ रही है सबको पसंद? ऐसी हैं खासियतें

119
0

अगर आपका बजट 40,000 रुपये से कम है और आप एक डीसेंट परफॉर्मेंस वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है। हम आपके लिए Hero Motocorp की एक ऐसी बाइक लेकर आए हैं जो अक्टूबर 2019 में न सिर्फ कंपनी की बल्कि देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। हम बात कर रहे हैं Hero Deluxe की जो भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय और किफायती बाइक है। आज हम आपको Hero HF DELUXE IBS I3S के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा जानेंगे कि अक्टूबर महीने में Hero Deluxe को कितने ग्राहकों ने खरीदा? तो डालते हैं एक नजर,

अक्टूबर 2019 में कितनी बिकी

Hero DELUXE अक्टूबर 2019 में Hero Splendor के बाद देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इसके अक्टूबर महीने में 1,85,751 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

अक्टूबर 2018 में कितनी बिकी थी

Hero DELUXE की अक्टूबर 2018 की अक्टूबर 2019 के मुकाबले ज्यादा थी। पिछले साल अक्टूबर महीने में इसके 2,00,312 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

Hero HF DELUXE IBS I3S में की क्या हैं खासियतें?

  • इंजन- Hero HF DELUXE IBS I3S में 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक,सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो इसे पावर देता है।
  • परफॉर्मेंस- इसका इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp की पावर जेनरेट करता है। यह बाइक 5,000 आरपीएम पर 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
  • ट्रांसमिशन- Hero HF Deluxe IBS I3S में आपको 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
  • फ्रंट सस्पेंशन- इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है।
  • रियर सस्पेंशन- इसके रियर में स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेज अडजस्टेबल सस्पेंशन लगा है।
  • फ्रंट ब्रेक- इसके फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगा है।
  • रियर ब्रेक- Hero HF DELUXE IBS I3S के रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • डायमेंशन- Hero HF DELUXE IBS I3S की लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है।
  • फ्यूल क्षमता- Hero HF DELUXE IBS I3S में आपको 9.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें आपको 1.4 लीटर का रिजर्व मिलता है।
  • वजन- Hero HF DELUXE IBS I3S के Kick Spoke वेरिएंट का कर्ब वजन 109 किलोग्राम है। वहीं, Kick Cast वेरिएंट का वजन 110 किलोग्राम है। जबकि, इसके Self Cast i3S वेरिएंट का वजन 112 किलोग्राम है।
  • कीमत- Hero HF DELUXE IBS I3S की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 39,900 रुपये है। वहीं, इसके टॉप स्पेसिफिकेशन्स वाले मॉडल पर 49,900 रुपये है।