सबसे पहले मैं आपको कंपनी की बैकग्राउंड के बारे में बताऊंगा फिर मैं आपको कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताऊंगा बाद में आपको कंपनी के बेल्ट प्लान के बारे में बताऊंगा
1 कंपनी के बैकग्राउंड के बारे में
2 कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में
3 कंपनी के वेल्थ प्लान के बारे में
कंपनी के बैकग्राउंड के बारे में = हमारी कंपनी का नाम वेस्टीज कंपनी वेस्टीज के दो अर्थ 1, खुद की मर्जी के मालिक बनना 2, अपने पैरों के जिन छोड़ना हमारा उद्देश्य वाक्य है आपकी सफलता में ही हमारी सफलता है हमारा मकसद है लोगों से मिलकर उनको वेस्टीज के बारे में बताना जिससे वह अपने जीवन में वैल्यू ऐड कर सकें इसके लिए हम लोगों से संपर्क करके होम मीटिंग बुलाकर बा दो हजार से ज्यादा शहरों में हर महीने होटल्स बुक करके लोगों को इस बारे में जानकारी देते हैं
सामने आप एक चित्र देश रहे हैं मिस्टर गौतम वाली जो इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आपने अपने प्रोफेशनल कैरियर की शुरुआत फार्मा की एक बड़ी कंपनी फाइजर के साथ अब से लगभग 30 साल पहले की है उसके बाद सन 1996 मैं जब भारत में एल एम एल एम का जन्म हुआ तब भारत की थी एक बड़ी कंपनी के साथ काम करते हुए उसको जीरो से कई सौ करोड़ तक पहुंचाया इसके अलावा मलेशिया में एम एल एम की टॉप फाइबर कंपनी में से एक एल्केन के साथ काम करते हुए सी ई ओ के पद पर रहते हुए उसे भारत में लॉन्च किया
2 जून 2004 को आपने वेस्टीज की शुरुआत दिल्ली और बेंगलुरु दो ऑफिस और एक सोच के साथ की महंती बा उधमी अवश्य सफल हो और वह यह बात हमारे मीटिंग प्लान में भी दिखाई जाती है हमारा उद्देश्य अपने आपको एक ऐसी कंपनी बनाकर चलाना है की जो लोग सफल व संपन्न बनना चाहते हैं हम उनकी सफलता में मददगार हो सके शुरुआत में हमारे पास सिर्फ 10 प्रोडक्ट और कुछ ही डिस्ट्रीब्यूटर थे वहां से आगे बढ़ते हुए आज की संख्या के 50 प्लस ऑफिस खुल चुके है और product so 100 से भी ज्यादा और आज वेस्टीज लगभग 1 करोड़ लोगों का परिवार बन चुका है जिस से जिस में हर महा लगभग दो लाख से ज्यादा लोग हर महीने शामिल हो रहे हैं 3000 से ज्यादा शहरों में 20 सीसी सेंटर डिस्ट्रीब्यूटर अकाउंट कंसलटिंग सेंटर खुल चुके हैं जहां पहले कुछ लोगों की आमदनी कुछ हजार प्रतिमा था वही आज लगभग 2009 हर महीने दो हजार लोग हर महीने 100000 प्रतिमा से ज्यादा की आमदनी कर रहे हैं हमारे अधिकतम ऑनर की इनकम 59 लाख से ज्यादा की है इतना ही नहीं कंपनी का उद्देश्य सन 2020 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कंपनी बनने की है जिसमें हम कम से कम 20 देशों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहते हैं सपने का साकार करते हुए 2010 में कंपनी ने नेपाल बा 2012 में दुबई अंतरराष्ट्रीय होने का गौरव पाया आप के साथ दो लोग और भी हैं जिन का अनुभव 14 से 16 सालों का मल्टी लेवल मार्केटिंग की कंपनी को चलाने का है मिस्टर कनवर वीर सिंह जो कि वेस्टीज में आईटी हेड और मिस्टर दीपक शूज जो की कंट्री हेड है
2 कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में
हमारे पास आज 5 कैटिगरी प्रोडक्ट्स है
1 पर्सनल केयर 2 ओरल केयर 3 ग्रीकल्चर 4 फूड सप्लीमेंट 5 कंज्यूमेबल । प्रोडक्ट क्वालिटी और सर्विसिंग लगातार मेंटेन करते हुए कंपनी ने कई सर्टिफिकेशन मिले हैं लिए हैं कंपनी को सन 2006 में आईएसओ 9001 2000 सर्टिफिकेट मिला 2007 में कंपनी हर्षा की मेंबर बने हर्षा से बना है हेल्थ एंड डाइटरी सप्लीमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया सन 2008 में कंपनी को जीएमपी सर्टिफिकेट गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स प्रैक्टिस मिला है कंपनी को अभी आईएसओ 29 हजार एक 2008 सर्टिफिकेट मिला है इसके अलावा प्रोडक्टिविटी कंपनी को एक्टिविटी क्वालिटी इनोवेशन और मैनेजमेंट के लिए आईएस सर्टिफिकेट से भी नवाजा गया है 2015 में आई डी एस के की मेंबरशिप मिली वेस्टीज के प्रोडक्ट की प्राइसिंग अफॉर्डेबल है और वैल्यू ऑफ मनी है
हमारे पास प्रोडक्ट्स की जो रेंज हैं उसमें रोजमर्रा के इस्तेमाल होने वाली चीजें हैं जैसे चाय हमारे एक कप चाय के आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी एंटी ऑक्सीडेंट मिलते हैं वह भी 4 ग्लास ऑरेंज जूस के बराबर हमारा पेस्ट लौंग और नीम के गुड़ के साथ जो दांतो की भी समस्या को लाभ देता है हमारे पास अरनिका वटी अर्निका ट्री आयल युक्त हेयर आयल अलग-अलग बालों के लिए शैंपू टेलकम पाउडर डियो स्प्रे मेलवा फीमेल खुशबू में खुशबू में क्लींजर टोनर माइक प्राइस फेस वॉश सनस्क्रीन शेविंग जेल फेयरनेस क्रीम आदि सभी उत्तम क्वालिटी में है लेकिन आज जिसके बारे में बात करेंगे वह हमारे स्वास्थ्य के बारे में |
वेस्टीज ने भारत में एक थेरेपी को जन्म दिया जिसका नाम है कोशिकीय पोषण चिकित्सा ( सीएनटी ) आइए इसको समझते हैं
जिस प्रकार से अगर हम इस दीवार की बात करें तो हम जानते हैं कि इसका निर्माण ईट सीमेंट व सरिया से हुआ है इसमें इस दीवार की उम्र इस बात पर निर्भर करती है कि इसमें किस क्वालिटी का मैटेरियल इस्तेमाल किया गया है उसी प्रकार से हमारे स्वास्थ्य हमारी कोशिकाओं के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है क्योंकि हमारा शरीर 63 खराब कोशिकाओं से मिलकर बना है हमारी खाने की कमजोर आदतें इन्हें कमजोर पोषण प्रदान करती हैं जिससे हमारे शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता हो जाती है अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए तीन मूल सिद्धांत समझना जरूरी है
1 हमें भोजन नहीं बल्कि संतुलित भोजन खाना चाहिए,| ( प्रोटीन निर्मल विटामिन कार्बोहाइड्रेट वसा युक्त )
2 अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास |
3 अपने सभी ऑर्गन का सही क्रियाकलाप शरीर से विषैले तत्व का बाहर ना निकलना दीदी फिकेशन डिटॉक्सिफिकेशन समस्या है और साथ हमारे जीवन की भाग भागम भाग जो हमार दो हमें संतुलित भोजन करने नहीं देती लेकिन आज के दौर में समस्या यह है कि भोजन के तीन चीजों का हम इस्तेमाल करते हैं जैसे फल फसल और सब्जियां इन सभी के उत्पादन में केमिकल पार्टी जॉइन अस यूरिया दवाइयों के स्प्रे करना इंसान की मजबूरी है लिहाजा हम जहरीला भोजन करने के लिए विवश हैं इसके अलावा सभी चीजों में मिलावट एक बड़ी समस्या है परिणाम स्वरूप उम्र में भी बीमारियां की शुरुआत जो हमारे जीवन को कम कर देती है |
इसके उपाय में वेस्टीज लेकर आए हैं कुछ ऐसे प्राकृतिक फूड सप्लीमेंट जो कि हमारी डाइट को बैलेंस बनाते हैं जैसे कि नाम से ही साफ है फूड सप्लीमेंट यानी आहार पूरक यानी कि यह हमारी आहार्य कमियों को पूरा करने वाले हैं आइए एक एक करके इसके बारे में बात करते हैं |
सबसे पहला प्रोडक्ट्स है – स्पीरूलीना
स्पिरुलिना एक प्रकार की एलगी है स्पाइरल के आकार की होने के कारण वैज्ञानिकों ने इसका नाम स्पीरूलिना रखा माना जाता है इस स्पिरुलिना इस धरती की सबसे पहली फोटो सिंथेटिक जीव आकृति है जिसके द्वारा छोड़ी गई ऑक्सीजन से ही आज से 3.5 अरब वर्ष पूर्व धरती पर किसी तरह का जीवन संभव हुआ था इस धरती पर मौजूद सबसे अधिक शक्तिशाली भोज्य पदार्थ के रूप में इसे जाना जाता है वैज्ञानिकों ने 1960 के दशक में ही चिकित्सीय गुणों की खोज कर ली थी सन 1947 में फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन ने इसे भविष्य का सर्वश्रेष्ठ आहार घोषित किया । सन् 1981 . यू. एस. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इसे सर्वश्रेष्ठ आहारीय पूरक बताया सन 1985 में वेस्ट जर्मनी इंटरनेशनल फूड एक्सपोजिशन ने इसे सर्वश्रेष्ठ आहार का दर्जा दिया सन 1983 में नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों के लिए इसे आइडियल कैप्सूल डाइट दर्ज दिया । स्पीरूलिना भोजन है इससे सभी पांच वनस्पति वनस्पति प्रोटीन की मात्रा 60% से अधिक होती है गाय के दूध के मुकाबले 14 गुना अधिक अंडो के मुकाबले 6 गुना अधिक सोयाबीन के मुकाबले 2 गुना अधिक इसके अलावा इसमें तेरा तरह के विटामिन 13 तरह के मिनिरल, 3 तरह के नेचुरल पिगमैट, 4 तरह के नेचुरल फाइटोन्ययूटैन्टस , 8 तरह के कैराटोनाइटस व 18 तरह के अमीनो एसिड होते हैं, इसके अंदर पाया जाने वाला आयरन पालक के मुकाबले , 8 गुना अधिक होता है जो कि खून के बनाने में मदद करता है व एनीमिया (होमोग्लोबिन की कमी )को दूर करता है इसके नियमित इस्तेमाल से हमें रोजमर्रा में जरूरी सभी पौष्टिक तत्व मिल जाते हैं जिससे हमारा एनर्जी लेवल बढ़ता है थकान में कमी आती है व अन्य फायदे मिलते हैं ।
1 हमारे शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता का विकास होता है
2 यह हमारे शरीर की रक्षा करता है बसा के जमाब को रोकता है इसमें मात्रा 4 कैलोरी प्रति ग्राम है और ना के बराबर कोलेस्ट्रोल ।
3 हमारे शरीर की पाचन क्रिया में सुधार लाता है इसमें यह बुजुर्गों के लिए श्रेष्ठ है ।
4 यह हमारे शरीर के विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है व आँतों पर चिपके हुए मल के निकालता है जिससे कब्ज, एसिडिटी, गैस से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिलती है जिन लोगों को यह समस्या रहती है इस पर स्पीरूलिना लेने से दो-तीन दिन उन को जो मल आएगा वह गहरा हरा या काला होने की संभावना बढ़ जाती है क्योंकि यह पहले से जमे मल को साफ करता है ।
5 यह एंटी ऑक्सीडेंट beta-carotene का सर्वश्रेष्ठ स्त्रोत है के खतरे को कम करता है
एक सामान्य इंसान की रोज की जरूरत इस के 2 कैप्सूल से पूरी हो जाती है बच्चों से लेकर किसी भी उम्र के व्यक्ति का दिया जाता है अधिक ऊर्जा की खपत वाले व्यक्ति इसके 1 से अधिक कैप्सूल भी ले सकते हैं।
हमारा दूसरा उत्पाद है नोनी
नोसी का वनस्पति नाम मोरिंडा सिट्रीफोलिया है इसे आज विश्व में नोनी के नाम से जाना जाता है इसकी जानकारी मानव को तब हुई जब सन 1953 में बायोकैैमिस्ट डॉक्टर राल्फ हाइनिके ने पाया किस सभी कोशिकाओं के सही कार्यकलाप के लिए एक एल्कलाइड का बहुत बड़ा रोल है उस एल्कलाइड का नाम जैरोनाइड हमारी कोशिकाओं में सभी पौष्टितित्वों का प्रवेश सरल बनाता है व शरीर में प्रोटीन को एक्टिवेट करता है इसके अलावा यह बीमार कोशिकाओं को स्वस्थ बनाता है व नई कोशिकाओं के निर्माण में तेरजी लाता है यूं तो जैरेनाइन हमें हमारे खाने में गेहूं से मिल जाता था लेकिन पिछले 25 30 सालों से यूरिया केमिकल खाद और पैस्टिसाइडस हबीसाइडस आदि के बढ़ते इस्तेमाल से इसमें काफी कमी आ गई है इस कमी के कारण हमें पर्याप्त मात्रा में जैरोनाइन नहीं मिल पाता है इस कमी को हम अनानास से भी पूरा कर सकते हैं लेकिन नोनी में मौजूद जैरोनाइन अनानास से भी 40 गुना ज्यादा पाया जाता है व इसमें मौजूद एक कम्पाउण्ड डैमनाकैथल जो कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है व उन्हें सामान्य कोशिकाओं में बदल देता है जिससे इस फल का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि यह एक जंगली फल है और बहुत ही गर्म इलाकों जैसे कोशर के इलाके या पूर्व मध्य एशिया के देश फिलीपीन्स आदि में पाया जाता है वैसे इसका जिक्र आयुवेंद में अच के नाम से मिलता है और पुराने ऋषि मुनियों द्वारा 2000 वर्षों से भी अधिक समय पूर्व से इसका प्रयोग किया जाता है यदि हम अपने भोजन से एक घंटा पहले नोनी का सेवन आरंभ कर दें तो इसके प्रयोग से हमें अदभुुुत फायदा मिलते हैं इसकी अधिक जानकारी हमें वर्ल्ड नोनी रिसर्च फाउंडेशन पर मिल सकती है हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. कलाम जी ने इससे प्रभावित होकर इसकी प्लाटिंग दिसंबर 2007 में राष्ट्रपति भवन मे अपने निवास पर करवाई व सबसे नोनी के प्रयोग की सिफारिश भी की है। क्योंकि नोनी में मौजूद तत्व सीधे हमारी कोशिकाओं पर काम करते हैं इस कारण से यह हमारे शरीर के किसी भी तंत्र में बहुत उपयोगी है जिन समस्याओं में नोनी का प्रयोग फायदेमंद है वह है ।
नोनी के फायदे 100 रोगों की दवाई
1 हड्डडी सम्बन्घी रोग – जैसे गठिया, जोड़ों का दर्द आदि।
2 साँँस सम्बन्घी रोग – जैसे दमा, अस्तम,सम्बन्घी कोइ भी रोग आदि।
3 त्वचा से सम्बन्घी रोग – मुंहासे, एग्जिमा, सोराइसिस रोजेशिया
4 कैंसर के खिलाफ हमारी रोग प्रतिरोधक ताकत में वृद्धि
5 टूटी हड्डियों में धीमा सुधार
6 मधुमेह उच्च रक्तचाप माइग्रेन तथा बालों का झड़ना।
7 नपुंसकता इनफर्टिलिटी एड्स के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी होने में
8 अपच कब्ज दस्त या परजीवी की समस्या
9 किसी प्रकार के संक्रमण या वायरस के खिलाफ
10 ट्यूमर की गांठ
11 दर्द ,मानसिक धर्म,पीड़ा या बच्चे के जन्म के समय
12 दांतो से सम्बन्घी रोग आदि।
यदि अगर आप लोगों को इस तरीके की कोई समस्या है तो आप यदि इन दोनों प्रोडक्ट में से कोई भी प्रोडक्ट अगर आप मंगाना चाहते हैं तो आप हमें कांटेक्ट कर 7011316235 सकते हैं
यदि अगर आपको प्लान समझना है कोई भी कुछ कहना है तो हमें आप कमेंट कर सकते हैं और आप अपने दोस्तों में इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं जिससे कि उन लोगों को भी जानकारी मिल सके
Mobail No. 7011316235
हम अपने तीसरे प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं
हमारा तीसरा बहुत उपयोगी उत्पाद है हमारे हृदय के बारे में,
हमारा दिल हमारे शरीर में एक पम्प की तरह कार्य करता है इसका कार्य है कि ऑक्सीजन और पौष्टिक तत्वों को खून के माध्यम से पूरे शरीर मे भेजना यह कार्य तब आसानी से होता है जब हमारी धमनीया (आटँरीज ) साफ होती है । उनमें किसी तरह का अवरोध बसा आदि नहीं रहता। लेकिन समस्या आज है यह है कि हमारा खान-पान और तेज दौड़ धूप भरी जिंदगी (तनाव )आदि के कारण हमारी मधनियों में कोलेस्टोल का जमाव होने लगता है, जिसके कारण खून को आसानी से बहने के लिए उतना स्पेस नहीं मिलता और इसके कारण हमारे हृदय की मांसपेशियों पर दबाव बढ़ जाता है और उसे वही काम करने के लिए ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है और यह अवरोध ज्यादा बढ़ जाए तो व्यक्ति के स्टेमिना में कमी आ जाती है वह ज्यादा थकान का अनुभव करने लगता है। यदि फिर भी अपने खान-पान पर नियंत्रण नहीं रखते तो हमें बी.पी. की समस्या शुरू हो सकती है जिन लोगों को यह समस्या शुरू होती है उन्हें सारे जीवन दवाईयों का सेवन करना पड़ता है जो हमारे शरीर के लिए और भी कई नुकसान पहुंचाते हैं समय पर ध्यान ना देने पर यही हार्टअटैक का कारण बनता है जिसके बाद दो इमरजेंसी इलाज
एन्जिसयोप्लास्टी या बाईपास सर्जरी जिसके होने के बाद भी पहले वाली बात नहीं आती। जब की प्राकृतिक ने इसका समाधान 5000 साल पहले ही दे दिया है। यदि हम लिन्सीड या फ्लेक्स आँयल जिसे आम जुबान में अलसी का तेल कहते हैं का सेवन लगातार करते हैं तो इसमें मौजूदउ ओमेगा 3 फैटी एसिड जमे हुए कोलेस्ट्रोल (.एल.डी.एल.) को कम करता है उसे जमने नहीं देता यही ओमेगा 3 फैटी एसिड समुंद्री मछलियों( ठण्डे पानी में पाई जाने वाली ) ने भी पाया जाता है लेकिन अलसी में मौजूद ओमेगा 3 मछलियों के मुकाबले 50% ज्यादा होता है ओमेगा 3 हमारे ब्रेन के विकास के लिए भी काफी श्रेष्ठकर है मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए यह एक वरदान है क्योंकि हमारा ब्रेन भी एक कॉलेस्ट्रोल (एच.डी.एल .)-हाई डेंसिटी लिपिड से बना होता है इसमें ओमेगा-3 काफी लाभकारी है । एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार जिन मानसिक अविकसित बच्चो को लगातार ओमेगा 3 दिया गया उनमे एकाग्रता सीखने की छमता और उनके व्यवहार में काफी सकारात्मक सुधार देखा गया आज प्रिंट मीडिया, इलैक्ट्रोनिक मीडिया, आदि पर भी लगातार ओमेगा 3 के फायदे के बारे में बताया जा रहा है इसके अलावा इसमें मौजूद ओमेगा 6 फैटी एसिड हमारे शरीर की भूरी चर्बी कोशिकाओं को पिघलाने में मदद करते हैं जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।
हृदय व बी.पी. आदि की समस्या से जूझ रहे लोग यदि 20 ग्राम (तीन जैल ) फलैक्स ऑयल का सेवन रोज करते हैं तो कुछ समय में इस समस्या में आराम आना शुरू हो जाएगा और स्वस्थ लोग अगर इसका प्रयोग शुरू कर दे तो भविष्य में इन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हमारा अगला उत्पाद है – ग्लूकोसामाइन
भारत में लगभग 40 साल की उम्र के बाद बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी से ग्रसित हो रहे ये रोग हमारी हड्डियों के अस्वस्थ होने के कारण होता है इसमें जोड़ों की समस्या मूलतः
दो प्रकार की होती है
1 आस्टियो आर्थराइटिस
2 रयूमो आर्थराइटिस
यह मैदानी इलाके में रहने वालों को ज्यादातर ओस्टियों आर्थराइटिस बड़े जोड़ की गठिया की समस्या बन जाती है
जैसे घुटनो में कमर में व एड़ी के जॉइंट में । हमारी हर बड़ी हड्डियों के किनारों पर एक मुलायम हड्डी जिसे कार्टिलेज बोलते हैं रहती है और इसके चारों ओर एक झिल्ली जिसमें एक द्रव्य साइनोवल फल्यूड रहता है जो इस कार्टिलेज को चिकना रखने का कार्य करता है ।कुपोषण के कारण इस द्रव्य का उत्पादन कम हो जाता है तब कार्टिलेज सूखने लगती है और आमने सामने की हड्डियों एक दूसरे को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देती हैं इससे बचने के लिए यदि इस समस्या से जूझ रहे कोई व्यक्ति वेस्टीज ग्लूकोसामाइन का प्रयोग सुबह शाम एक-एक टैबलेट लेना शुरू कर दे तो 3 से 6 महीनों में पुराने से पूराने रोगी को भी आराम होना निश्चित रूप से शुरू हो जाता है।
इसके अलावा 300 से ज्यादा और भी प्रोडक्ट है।
नोट
इसके इनकम प्लान को समझने के लिए हमे 7011316235 पर व्हाट्सएप कर सकते है।