विराट कोहली के बारे में इतनी बातें सुनी होगी. लेकिन, क्या कभी ये सुना है कि वो खाने के लिए पाई-पाई जोड़ा करते थे. जी हां, इस बारे में विराट कोहली को लेकर खुलासा उसी ने किया है, जो इस काम में उनका सहयोग कर चुका है.
विराट कोहली कौन हैं? इस सवाल का जवाब आपको कई जवाब सुनने को मिल सकते हैं. कोई क्रिकेट का सुपर स्टार कहेगा तो कोई मौजूदा दौर में दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर, जिसकी 1050 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस मुकाम को छूने वाले विराट कभी खाने के लिए पाई पाई भी जोड़ चुके हैं. मतलब वो एक-एक पैसे जमा कर खाना खाते थे. ये उन दिनों की बात है जब वो अंडर 19 क्रिकेट खेला करते थे. विराट से जुड़े इस सच के बारे में ईशांत शर्मा ने बताया है.
मेरे लिए आज भी चीकू है विराट- ईशांत
ईशांत शर्मा ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि विराट भले ही दुनिया के लिए सुपरस्टार हो. मगर मैं उसे उस तरह से नहीं देखता. मेरे लिए वो मेरे बचपन का दोस्त है. ईशांत ने कहा कि उनके लिए वो आज भी चीकू ही है.
कभी खाने के लिए पाई-पाई जोड़ते थे विराट!
36 साल के ईशांत शर्मा ने IPL 2025 में होने वाले दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले से एक दिन पहले बताया कि वो और विराट अंडर 19 क्रिकेट के दिनों में साथ में रूम और खाना शेयर किया करते थे. ईशांत ने कहा कि अंडर 19 क्रिकेट के दिनों में खाने के लिए विराट पाई-पाई जमा करता था, जिसमें उनका भी सहयोग उसे रहता था. उन्होंने कहा कि हम गिनते थे कि हमारे पास कितने पैसे जमा हो गए हैं. ईशांत ने आगे कहा कि वो दोनों अपने ट्रेवल अलाउंस (TA) के पैसे बचाकर जमा करते थे.
विराट और ईशांत का बॉन्ड है अलग
ईशांत के मुताबिक विराट कोहली सबके लिए अलग हैं. वो उनके लिए भी एक अलग किरदार हैं. बेशक वो स्टार हैं पर वो दोनों भाई जैसे हैं. उन्होंने कहा कि जरा सोचिए आपका भाई इतनी ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. हर कोई सोच रहा है कि वह महान है. लेकिन आप देखेंगे कि आखिरकार वह एक इंसान है. आपने उसके साथ बहुत समय बिताया है. आप उसे अंदर और बाहर से जानते हैं. आप जानते हैं कि वह कहां से आया है, वह कैसा है और कैसा नहीं है.
खुद विराट कोहली भी कई बार ये कह चुके हैं कि ईशांत शर्मा के साथ उनके बॉन्ड अलग हैं.