राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआइ मैदान पर बच्चों के लिए 46वें जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस पर 127 मॉडलों में प्रदेश का बना मॉडल लोगों की ओर अपना ध्यान खिंचा। बिलासपुर की 10वीं की छात्रा हिमांगी हालदार ने अनोखा प्रयोग करके दिखाया। छात्रा ने नीम और मुनगा के बीज, तुलसी के पत्ते का रस, निर्मली के बीज का द्रव्य बना कर पांच मिनट में गंदे पानी को साफ कर दिया। साथ ही बताया कि महंगे वाटर फिल्टर लेने के बजाय, घर पर ही सस्ती सामग्री से पानी को शुद्घ किया जा सकता है।
सोनल का मॉडल किसानों को हाथियों की समस्या से दिलाएगा मुक्ति
वहीं कोरबा से आई छात्रा सोनल भारती ने ऐसा मॉडल तैयार किया है, जो किसानों और गांव के लोगों को हाथियों के उत्पाद से बचाएगा। छात्रा ने ऐसा मॉडल तैयार किया है जो सिंचाई के साथ-साथ हाथियों की समस्या से मुक्ति देगा। छात्रा के मॉडल में गांव के चारों ओर तालाब तैयार किया है, साथ ही उक्त तालाब से गांव के खेतों की सिंचाई की जा सकती है। साथ ही हाथी पानी के कारण अंदर आने में असमर्थ होंगे। उसके अलावा तलाब के बाद दिवार से गांव को सुरक्षित कर दिया, जिससे किसान की फसल और गांव सुरक्षित रहेगी।
ये मॉडल भी रहे अनोखे
रोबोट बनाएगा मकान, बिलासुपर जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र प्रियांशु गुप्ता ने ऐसा मॉडल तैयार किया है जिसमें रोबोट ही पूरे मकान का निर्माण करेगा।
विशेषज्ञों ने बताया छात्रों को फार्मूला
वैज्ञानिक व्याख्यान के अंतर्गत मुख्यमंत्री के कृषि (नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी) सलाहकार डॉ. प्रदीप शर्मा और हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ अरूणापल्टा ने व्याख्यान दिया। डॉ. प्रदीप शर्मा ने अपने व्याख्यान के अंतर्गत विश्व में बढ़ती गर्मी के प्रभाव के निवारण के लिए नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी के महत्व को बताया गया।
पोषण का बताया राज
दूसरे वैज्ञानिक व्याख्यान के अंतर्गत डॉ अरूणापल्टा, कुलपति, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने खाद्य एवं पोषण के संबंध के बारे में बताया। उन्होंने व्यक्ति को कितना तेल खाना चाहिए, कितना प्रोटीन खाना चाहिए, कितना फैट, शुगर, नमक लेना चाहिए यह बताया। साथ ही उन्होंने थोड़ा कम की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए बताया कि एक व्यक्ति को पांच चम्मच शुगर, दो चम्मच ऑइल और एक चम्मच नमक से ज्यादा नहीं लेना चाहिए।
तार्किक प्रश्नों से बताया विज्ञान का महत्व
वहीं देर शाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने छात्रों के समक्ष पहुंच तार्किक प्रश्नों की प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगित में 27 राज्यों के छात्रों ने हिस्सा लिया। मौके पर सुब्रत साहू ने तार्किक सवालों के माध्यम से छात्रों को विज्ञान की बेहतर जानकारी दी।