Home मनोरंजन यूपी के शेर हैं ये 6 अभिनेता, सारी दुनिया को दिखा दिया...

यूपी के शेर हैं ये 6 अभिनेता, सारी दुनिया को दिखा दिया कि यूपी वाले किसी से कम नहीं

61
0

1. जिम्मी शेरगिल

जिम्मी का जन्म 3 दिसंबर 1970 को उत्तर प्रेदश के गोरखपुर में हुआ। बॉलीवुड का यह अभिनेता बेहद भाग्यशाली है कि उसे ऐसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला जिसकी कहानी और किरदार यूपी से ताल्लुक रखते हैं। ‘तनु वेड्स मनु’, जैसी फिल्म में इस अभिनेता ने कानपुर के एक डॉन का किरदार निभाया है। ऐसी ही कई और फिल्मों में काम कर चुके जिम्मी शेरगिल बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं।

2. नसीरुद्दीन शाह

बीते जमाने के मशहूर बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का जन्म 16 अगस्त 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले मे हुआ। आज के समय में उनकी उम्र 66 साल है। उन्होंने अब तक के करियर में तमाम बेहतरीन फिल्में में की हैं।

3. सौरभ शुक्ला

सौरभ शुक्ला को तो हर कोई अच्छी तरीके से जानता है। वह अरसे से बॉलीवुड के लिए काम कर रहे हैं। ‘सत्या’ से लेकर ‘जौली एलएलबी 2’ तक में उनके सभी किरदारों में उनकी शानदार अभिनय को देखा जा सकता है। यह अभिनेता उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है।

4. राजपाल यादव

इस एक्टर के अंदाज में ही उनके यूपी होने का सबूत मिलता है शायद वह बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने प्रदेश के नाम को सबसे ज्यादा रोशन किया है। बॉलीवुड के हर बड़े सितारों के साथ 50 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले राजपाल यादव यूपी के शाहजहांपुर से हैं।

5. नवाजुद्दीन सिद्दीकी

गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म में फैजल खान बनकर नवाजुद्दीन ने सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है। उनका का जन्म 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुआ, गांव का नाम बुढ़ाना है। नवाज ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है।

6. अमिताभ बच्चन

बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको नहीं पता है कि अमिताभ बच्चन भी यूपी के ही हैं। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था, जो एक महान लेखक थे।