Home समाचार महाराष्ट्र चुनाव को लेकर अमित शाह ने बुलाई BJP के शीर्ष नेताओं...

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर अमित शाह ने बुलाई BJP के शीर्ष नेताओं की बैठक

34
0

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है लेकिन अभी तक बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन सकी है। सीट शेयरिंग को लेकर शिवसेना के साथ जारी खींचतान के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी मुख्यालय में शीर्ष नेताओं की एक बैठक बुलाई है। पार्टी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और संगठन मंत्री भी शामिल होंगे। शिवसेना और बीजेपी के बीच सीटों के बंटवारे पर बात नहीं बन पाई है, अमित शाह ने भी अपना मुंबई दौरा रद्द कर दिया था। दोनों दलों द्वारा महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है।

सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच तल्खी बढ़ती दिखाई दे रही है। सीटों के बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच पिछले दिनों शिवसेना नेता संजय राउत का भी बयान आया था। संजय राउत ने कहा था कि इतना बड़ा महाराष्‍ट्र है, ये जो 288 सीटों का बंटवारा है ये भारत-पाकिस्‍तान बंटवारे से भी भयंकर है। उन्‍होंने कहा कि जैसे ही दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन का फॉर्मूला फिक्‍स हो जाएगा बता दिया जाएगा।

महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं जिनपर 21 अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। बीजेपी अध्यक्ष की शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात के दौरान सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर अंतिम मुहर लगनी थी, लेकिन इसके पहले ही अमित शाह का मुंबई दौरा रद्द हो गया और सीटों के बंटवारे को लेकर होने वाला संभावित ऐलान टाल दिया गया था।