Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : च्वाइस सेंटरों का काम संतोषजनक नहीं, अब महिलाएं संभालेंगी कमान

छत्तीसगढ़ : च्वाइस सेंटरों का काम संतोषजनक नहीं, अब महिलाएं संभालेंगी कमान

36
0

भिलाई निगम एमआईसी ने माना कि वर्तमान में चल रहे च्वाइस सेंटरों का काम संतोषजनक नहीं है। लिहाजा चर्चा हुई कि च्वाइस सेंटरों का काम महिला स्व सहायता समूहों को दे दिया जाए।

भिलाई निगम एमआईसी ने 11 प्रस्ताव पर चर्चा की। लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत आने वाले सेवा (जैसे- जन्म, मृत्यु, अनुज्ञप्ति, गोमास्ता, विवाह पंजीयन, राशन कार्ड, पेंशन, योजना एवं अन्य सेवा) मुख्य कार्यपालन अधिकारी, चिप्स रायपुर छ.ग. द्वारा आबंटित च्वाईस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेन्टर को महिला स्व-सहायता समूह को दिए जाने हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किए जाने महापौर परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

महापौर परिषद की बैठक के प्रस्ताव क्र. 02 में पारित संकल्प के तारतम्य में च्वाईस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेन्टर के आबंटन की प्रक्रिया एवं नियम शर्त तथा निगम क्षेत्र में स्थित च्वाईस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेन्टर की विस्तृत जानकारी ई-जिला प्रबंधन चिप्स दुर्ग से प्राप्त की गई है तथा नियम शर्त, आबंटन की प्रक्रिया तथा आबंटन किए गए हितग्राहियों की सूची पर महापौर परिषद द्वारा चर्चा की गई।

मृत पशु निपटान व केंटीन पर हुई चर्चा

मृत पशुओं के निराकरण हेतु बछड़ा, बछिया, पड़वा, पड़िया, गाय, बैल, भैस, भैंसा, के अलावा कुत्ता एवं सुअर के निपटान समय सीमा के भीतर करने तथा नगर पालिक निगम मुख्य कार्यालय में भोजन एवं केन्टीन की व्यवस्था सस्ते दर पर उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गई।

सफाई पर हुई चर्चा

निगम क्षेत्र अंतर्गत जोन एक, जोन दो, जोन तीन, जोन चार तथा जोन छह में में नाली, सड़क, बाजार एवं अन्य सफाई कार्य तथा तिपहिए रिक्शे से आवासीय एवं व्यवसायिक क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य के लिए कार्य आधारित रुचि की अभिव्यक्ति के संबंध में, महापौर परिषद के द्वारा चर्चा की गई ।बैठक में महापौर देवेंद्र यादव, आयुक्त रितुराज रघुवंशी महापौर परिषद के सदस्य नीरज पाल, लक्ष्मीपति राजू, डॉ. दीवाकर भारती, जोहन सिन्हा, दुर्गा प्रसाद साहू, साकेत चन्द्राकर, सूर्यकान्त सिन्हा, नरेश कोठारी, सुभद्रा सिंह, सुशीला देवांगन, सोसन लोगन, सदीरन बानो सहित विभाग प्रमुख उपस्थित थे।