Home स्वास्थ 7 दिनों तक केले के साथ करें बस इस चीज का सेवन,...

7 दिनों तक केले के साथ करें बस इस चीज का सेवन, फिर कमाल देखकर हैरान रह जाएंगे

128
0

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसको फल खाना पसंद नहीं होगा और फलों में अगर बात की जाए केले की तो बात ही कुछ और है । केला खाने वालों का एनर्जी लेवल साधारण व्यक्ति से ज्यादा होता है । एनर्जी लेवल बढ़ाने के साथ ही केले में विटामिन, आयरन और फाइबर पाया जाता है ।केले में कैलोरी की पर्याप्त और स्वस्थ मात्रा होती है जो कि आपको स्वस्थ तरीके से वजन बढ़ाने में मदद करती है। साथ ही इसमें मौजूद अन्य पोषक तत्व आपके स्वास्थ्य को बेहतर रखने में मदद करते हैं। केले के सेवन से आपको अन्य पोषक तत्वों की पूर्ति भी हो जाती है जो आपके शरीर के लिए जरुरी हैं। आइए जानते हैं केला आपको स्वस्थ तरीके से वजन बढ़ाने में कैसे मदद करता है।

1. वजन बढ़ाने के लिए अपने खाने के अलावा अतिरिक्त कैलोरी के लिए, दो समय केला दूध खाएं. इससे आपके वजन में बहुत जल्दी असर समझ आएगा, आप अंदर से उर्जावान भी महसूस करेंगें

2. केला का प्रोबायोटिक बैक्टीरिया पाचन तन्त्र ठीक करता है. केले में पाए जाने वाला पेसटिन तत्व कब्ज को दूर रखता है । केला जठराग्नि बढाता है, मतलब केला खाने से भूख बढ़ती है ।

3. जिम जाने वालों को आपने केला खाते जरुर देखा होगा । केला में पाए जाने वाला मैगनिशियम मसल्स के Contraction और Relaxation में मदद करता है और मांसपेशियाँ बनाने में कारगर होता है ।

4. केले का सेवन वजन बढ़ाने के सबसे प्रभावी व आसान तरीकों में से एक माना जाता है। रोज सुबह नाश्ते के साथ बनाना-मिल्कशेक का सेवन जरूर करें या फिर दिन में तीन बार केला खाएं। दूध या दही के साथ केला और भी अधिक फायदेमंद माना गया है। रोज़ाना इसे खाने से केवल एक महीने में ही आपको इसका असर देखने को मिलेगा।

5. वजन को बढ़ाने के लिए आपको दो गिलास रोजाना आपको दूध का सेवन करना चाहिए और यह आप इसका सेवन सुबह करते हैं तो उसके साथ साथ केला जरूर खाएं, और आपको बाजार से वहीं केला लेना है आप वहीं केला का सेवन करें जिस पर काले धब्बे हैं काले धब्बे का होना स्वास्थ्य केले की निशानी है।