Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें गजब: अपने कानों से गुब्बारा फुला देता है ये शख्स, कान की...

गजब: अपने कानों से गुब्बारा फुला देता है ये शख्स, कान की हवा से बुझा देता है मोमबत्ती

37
0

भगवान हर किसी को कोई ना कोई प्रतिभा जरूर देता है। कोई खेल में माहिर होता है तो कोई पढ़ाई में। हालांकि भगवान ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रहने वाले मणिशंकर पांडे को जो प्रतिभा दी है वह काफी हैरान करने वाली है। लसड़ा गांव के निवासी मणिशंकर पांडे अपने कानों से गुब्बारे फुला लेते हैं। जब वह अपने कानों से फूंक मारते हैं तो मोमबत्तियां भी बुझ जाती हैं।

मणिशंकर के मुताबिक उनके लिए यह काम करना बहुत ही आसान है। उन्होंने कई सालों तक इस चीज की प्रैक्टिस की। मणिशंकर ने बताया कि मैं सबसे पहले तेज सांस लेकर हवा सीने में भर लेता हूं और फिर अपनी नाक को बंद कर लेता हूं। इस कारण वह हवा कान से निकल जाती है और गुब्बारा भी फूल जाता है। हम में से ज्यादातर लोग मुंह की हवा से ही गुब्बारा फुलाते हैं।

मणिशंकर इस प्रतिभा की वजह से काफी ज्यादा लोकप्रिय है। जब आसपास के इलाकों में कोई समारोह या महोत्सव होता है तो उनको अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आमंत्रित किया जाता है। उनको इस अनोखी प्रतिभा के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है। उनके कारनामों को देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं।

मणिशंकर के परिवार वालों ने बताया कि यदि उन्हें प्रोत्साहन एवं उचित मंच मिले तो उनका नाम लिंबा एवं गिनीज बुक में भी दर्ज किया जा सकता है। उनके पास ऐसी प्रतिभा है जिससे वे यह रिकॉर्ड बना सकते हैं। उन्होंने 15 सालों से यह काम किया है।