Home जानिए दुनिया का सबसे महंगा आलू चिप्स, 4 हजार रुपए में सिर्फ 5...

दुनिया का सबसे महंगा आलू चिप्स, 4 हजार रुपए में सिर्फ 5 PIECES

46
0

जयपुर, आज के समय में छोटे बच्चों को आलु के चिप्स काफी पसंद होते है। माता पिता भी उनको दिला देते है। क्योंकि ये पांच या दस रूपये के आते है। लेकिन कभी आपने सुना है कि सिर्फ पांच आलु की चिप्स ही चार हजार रूपये की हो। इस बात को शायद मजाक मान रहे है। लेकिन ये बिलकुल सच है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वीडन की सेंट एरिक्स ब्रुवरी नामक कंपनी है । दुनिया के सबसे महंगे आलू चिप्स बनाने के तौर पर इस कंपनी का नाम आता है। खास बात यह है कि इसके एक पैक में पांच सिर्फ चिप्स रहते हैं। चौंका देने वाली बात है कि इस एक पैकेट की कीमत करीब 3,993.64 रुपए है।

अगर एक चिप्स का हिसाब लगाए तो हर एक चिप्स की कीमत हुई 784.11 रुपए। अब आप सोच रहे होंगे कि साधारण से दिखने वाले इस चिप्स में ऐसा है क्या कि इसकी कीमत हजारों में है, तो आइए इसके बारे में बात करते है। मिली जानकारी के अनुसार ये खास किस्म के आलू से चिप्स बनाया गया है।

इसमें जिस सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, वो काफी दुर्लभ हैं। चिप्स में जिस प्याज का इस्तेमाल किया गया है, वो एक खास प्रजाति का है, जो सिर्फ लेकसैंड शहर में ही पैदा होती है।

बताया जा रहा है कि ये चिप्स मैत्स्कुट मशरूम, ट्रफल्ड सीवीड, इंडिया पेल एले वोर्ट, क्राउन डिल, लेक्सैंड प्याज, जैसे पांच फ्लेवर्स में उपलब्ध है। सेंट एरिक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इन चिप्स केर जरिए कमाए गए पैसों की चैरिटी की जाती है।