Home शिक्षा अब तीन में नहीं चार साल में पूरा होगा ग्रेजुएशन, फिर PhD...

अब तीन में नहीं चार साल में पूरा होगा ग्रेजुएशन, फिर PhD में ले सकेंगे डायरेक्ट एडमिशन

82
0

12वीं के बाद आगे की बढ़ाई करने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है. क्योंकि अब आपको ग्रेजुएशन में तीन साल नहीं बल्कि चार साल तक पढ़ाई करनी पड़ सकती है. दरअसल, UGC यानी विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग ने ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रमों में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजीसी जल्‍द ही ऐसी व्‍यवस्‍था लागू करने पर विचार कर रहा है, जिसमें ग्रेजुएशन की अवधि तीन साल की बजाय चार साल होगी.

खबरों के मुताबिक, ये पाठ्यक्रम देश की सभी यूनिवर्सिटीज में लागू होगा. हालांकि उसके बाद आपको पीजी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप सीधे पीएचडी में एडमिशन ले सकेंगे. बता दें कि फिलहाल ग्रेजुएशन करने के लिए आपको तीन साल का वक्त लगता है, उसके बाद दो साल की मास्टर डिग्री लेनी होती है उसके बाद ही आपको पीएचडी में एडमिशन मिल पाता है.