Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पीएम मोदी बचपन में जिस दुकान पर बेचा करते थे चाय, उसे...

पीएम मोदी बचपन में जिस दुकान पर बेचा करते थे चाय, उसे बनाया जाएगा पर्यटन केंद्र

95
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बचपन में जिस चाय दुकान पर चाय बेचा करते थे, उसे पर्यटन केंद्र का रूप दिया जाएगा. इसको लेकर काम भी शुरू कर दिया गया है. केंद्रीय पर्यटन एवं संस्‍कृत मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दुकान के मूल स्‍वरूप को बनाए रखने के लिए उसे शीशे से कवर करने का निर्देश दिया है.

मालूम हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के वडनगर स्‍टेशन के एक प्‍लैटफॉर्म पर चाय बेचा करते थे. प्‍लैटफॉर्म में हीं पीएम मोदी के पिता ने एक छोटी सी चाय की दुकान खोल रखी थी. उसी दुकान पर मोदी अपने पिता का साथ दिया करते थे और ट्रेनों में चाय बेचते थे.

अब इस चाय की दुकान को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. हालांकि इसकी घोषणा 2017 में ही कर दी गयी थी. नरेंद्र मोदी ने भी 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान रैलियों में कई बार वडनगर चाय दुकान की चर्चा की थी.