Home स्वास्थ सवधान ! करेले के जूस का ऐसे करते हैं सेवन, तो हो...

सवधान ! करेले के जूस का ऐसे करते हैं सेवन, तो हो सकती है बड़ी समस्या

50
0

करेला खाने कई लोगों को पसंद नहीं होता. लेकिन इसके कई सेहत के लाभ भी होते हैं जिनके बारे में आपको पता होगा. करेला ऐसी सब्जी हैं जिसका आपने हमेशा फायदा ही सुना होगा. लेकिन करेले खाने से कई सारे नुकसान भी होते हैं जिसके बारे में शायद आप अनजान हैं.

कई लोग करेले के ज्यूस का सेवन वजन कम करने या फिर बिमारिओं को दूर करने में करते हैं. लेकिन कुछ नुकसान भी हैं जिनके बारे में हम बताने जा रहे हैं.

करेला हो सकता है हानिकारक

  • करेले में एंटीबायोटिक गुण होते है. इसलिये करेले के साथ-साथ एंटीबायोटिक दवाएं भी ले रहे है तो यह आपके लिये बेहद हानिकारक हो सकता है क्यों कि इस वजह से आपका ब्लड शुगर लेवल बहुत कम हो सकता है.
  • शुगर लेवल को सही तरीके से मॉनिटर नहीं करने से ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है और व्यक्ति बेहोश हो सकता है.
  • करेले का ज्यादा रस पीने से दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है. कि दिल की धड़कन अनियमित होने से हार्ट फैल, स्ट्रोक आदि का खतरा होता है.
  • करेले में टेराटोजेनिक या गर्भपात पैदा करने वाले गुण होते हैं. गर्भवती महिला जब वे कड़वा खाएं तो उन्हें सतर्क रहना चाहिए.
  • करेला खाने से पेट की समस्याएं हो सकती हैं. इसके दस्त और पेट में दर्द होने जैसे कुछ साइड इफेक्ट होते हैं