Home जानिए आपकी खूबसूरती का राज कढ़ी पत्ता मसाला ही नही है बल्कि यह...

आपकी खूबसूरती का राज कढ़ी पत्ता मसाला ही नही है बल्कि यह बन सकता है…

83
0

कढ़ी पत्ता हम सभी खाने में तड़का लगाने के लिए काम में लेते हैं । यह खाने को और भी ज्यादा स्वादिष्ट बना देता है । यह बहुत ही गुणकारी हर्ब है । यह हमको कई तरह की बीमारियों से बचाने का काम करता है । आप लोग शायद बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो यह बात जानते है की जिस भी भोजन में करी पत्ता डालता है सभी सेलिब्रिटी उसी का सेवन करना पसंद करते हैं ।

दक्षिण के भोजन में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है । यह पाचन में बहुत ही कारगर काम करता है । इसका सेवन कभी भी पेट से जुड़ी बीमारियाँ नही होने देता है । पर आजा हम आपको करी पते का सेवन करने से होने वाले फायदे के बारे में नही बल्कि करी पत्ते से खूबसूरती को बढ़ाने के बारे में बताने जा रहे हैं ।

करी पत्ते में विटामिन सी, फॉस्फोरस, आयरन, कैल्शियम और निकोटिनिक एसिड होता है। करी पत्‍ते को आप स्किन व हेयर ट्रीटमेंट के लिए इस्‍तेमाल कर सकते हैं । करी पत्‍ता आपके चेहरे में निखार और बालों में चमक लाने में भी मददगार है। यह आपके बालों लंबा घना मजबूत व बालों के विकास में सहायक है।

इसके अलावा, करी पत्ता प्रोटीन और बीटा-कैरोटीन का एक अच्छा स्रोत हैं, जो बालों को घना और मजबूत बनाता है। झड़ते बालों की समस्‍या को दूर करने के लिए आप घर पर अपने बालों के लिए एक टॉनिक तैयार कर सकते हैं। जो की झड़ते बालों को रोक सकते हैं। करी पत्‍ते में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट आपके सिर को मॉश्‍चराइज करेंगे और आपकी डेड स्किन सेल्‍स को निकालने में मददगार है।