Home छत्तीसगढ़ श्री भूपेश बघेल ने पोरा-तीजा पर्व पर सुपोषण अभियान की औपचारिक शुरुआत...

श्री भूपेश बघेल ने पोरा-तीजा पर्व पर सुपोषण अभियान की औपचारिक शुरुआत की…

25
0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने निवास में आयोजित पोरा-तीजा पर्व के अवसर पर सुपोषण अभियान की औपचारिक शुरूआत की। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आयी महिलाओं को विशेष तौर पर तैयार किए गए सुपोषण किट वितरित किए। सुपोषण किट में मौसमी फल, खजूर, मूँग दाल, देशी चना, भाजी आदि थीं। श्री बघेल ने महिलाओं को सुपोषण के महत्त्व की जानकारी भी दी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए विशेष पहल करते हुए कुछ जिलों में सुपोषण अभियान का शुभांरभ किया गया है। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आगामी 2 अक्टूबर से इस सुपोषण अभियान को पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। पूरे प्रदेश को आगामी तीन साल में कुपोषण से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, अनुसूचित जाति एवं आदिम जाति विकास मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, श्री विकास उपाध्याय, श्रीमती संगीता सिन्हा, पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।