बहुत जल्द त्योहार वाला सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में सभी को यही आशा रहती है कि त्योहार शुरू होने से पहले कुछ तोहफा मिल जाए. बता दें कि त्योहार प्रारंभ होने से पूर्व लाखों सरकारी कर्मचारियों को 2 बड़ी सौगात मिल सकती है.
जी हां,दरअसल इसमें सबसे पहली सौगात महंगाई भत्ता यानी कि DA में 5 % बढ़ोतरी के रूप में मिल सकती है. वहीं दूसरी खबर न्यूनतम बेसिक पे को 18000 रुपए से बढ़ाकर 26000 रुपए हो सकती है. बता दें कि जानकारों का कहना है कि महंगाई भत्ते में 5 % की बढ़ोतरी तय है, जो अब तक का सबसे अधिक इजाफा होगा.
FM कर सकती हैं ऐलान
आपको बता दें कि DA की गणना करने वाले एजी ऑफिस, ब्रदरहुड के पूर्व महामंत्री एचएस तिवारी ने कहा कि महंगाई भत्ते में 5 % बढ़ोतरी होगी. हालांकि न्यूनतम बेसिक पे को लेकर सरकार क्या फैसला लेगी, यह कहना अभी जल्दबाजी होगा.
लेकिन मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण केंद्रीय कर्मचारियों की इस डिमांड पर विचार कर रही हैं और इस संबंध में कोई फैसला ले सकती हैं.
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2016 में संसद में कहा था कि उनकी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की डिमांड को लेकर सीरियस है. हालांकि अब तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.
निचले कर्मचारियों की सैलरी में नहीं हुई ज्यादा बढ़ोतरी
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वित्त मंत्री इस संबंध में सीनियर अफसरों के साथ मीटिंग रख सकती हैं. दरअसल कर्मचारी यह डिमांड इसलिए कर रहे हैं क्योंकि 7वां वेतन आयोग लागू होने के बाद निचले स्तर के कर्मचारियों की सैलरी में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई थी. बता दें कि ऐसे कर्मचारियों की संख्या मिडल लेवल से कहां ज्यादा है.
3 साल में सबसे ज्यादा DA
आपको बता दें कि कर्मचारियों का DA बढ़कर 17 % हो जाने पर साल 2016 में 7वां वेतनमान लागू होने के बाद DA में यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी होगी. यानि इसका मतलब यह है कि केंद्रीय कर्मचारियों को 3 साल में सबसे ज्यादा फायदा होगा.
बता दें कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, यूपी के संयोजक आरके वर्मा ने भी कहा कि इस बार DA में ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी कि CPIमें जनवरी से जून 2019 के आंकड़ों में महंगाई में बढ़ोतरी हुई है.