Home समाचार न्यूड Photo वाले मैसेज के चक्कर में न आना, नहीं तो मुसीबत...

न्यूड Photo वाले मैसेज के चक्कर में न आना, नहीं तो मुसीबत पड़ जाएगी गले

61
0

आपका स्मार्टफोन कई वजहों से साइबर सिक्यॉरिटी से जुड़े खतरों जैसे-मैलवेयर, रैंसमवेयर और फेक ऐप्स के निशाने पर बाकी प्लैटफॉर्म्स के मुकाबले ज्यादा रहता है। अब स्लोवाकिया की एक साइबरसिक्यॉरिटी रिसर्च फर्म ने एक नए रैंसमवेयर का पता लगाया है, जो सेक्स सिमुलेटर ऐप की मदद से स्पैम टेक्स्ट मेसेजेस तक फैल जाता है। दूसरे शब्दों में टेक्स्ट मेसेज में सेक्सुअल कंटेंट यूजर्स को भेजा जाता है, जो बाद में उन्हें ब्लैकमेल किए जाने की वजह बन सकता है।

साइबरसिक्यॉरिटी रिसर्च फर्म के मुताबिक यह रैंसमवेयर 12 जुलाई को ऐक्टिव हुआ और इसने यूजर्स की कॉन्टैक्ट लिस्ट पर अटैक किया। यह ऐप कई तरह के सेक्स सिमुलेटर गेम हैं, जिससे यूजर्स का ध्यान खींच सकें। 12 जुलाई के बाद से Android/Filecoder.C नाम के रैंसमवेयर ने यूजर्स को अश्लील कंटेंट के साथ मैलिशस लिंक एसएमएस की मदद से भेजने शुरू किए। ये मेसेज हिंदी और इंग्लिश समेत कुल 42 भाषाओं में हो सकते हैं। इस तरह यूजर को पता भी नहीं चलता और उसे निशाना बना लिया जाता है।

ऐसे मेसेज में ‘(आपका नाम), ये रहीं आपकी कुछ फोटो’ ऐसा लिखा होता है और साथ में एक लिंक दिया होता है। कुछ यूजर्स को मेसेज गए कि उनकी कोई न्यूड फोटो लीक हो गई है और नीचे दिए लिंक पर क्लिक करने पर दिख रही है। यूजर्स को ऐसे मेसेजेस में किसी ऐप का लिंक भी दिया जा सकता है, जो उन्हें वॉर्निंग देता है कि उनकी फोटो कहीं इस्तेमाल की गई हैं। डाउनलोड होने वाला यह ऐप दरअसल एक मैलिशस ऐप है, जो डिवाइस को नुकसान पहुंचाता है।

यूजर्स जैसे ही लिंक पर क्लिक करते हैं, अटैकर उनकी लगभग हर तरह के फाइल टाइप (फोटो या टेक्स्ट) को बिना उनकी परमिशन के इनक्रिप्ट कर सकता है। अगर यह इनक्रिप्शन हो जाता है तो विक्टिम यूजर अपने डिवाइस की कुछ फोटो या फाइल्स ओपन नहीं कर सकता। इसके बाद अटैकर ब्लैकमेल कर सकता है और कह सकता है कि बताई गई रकम न चुकाने पर आपका डेटा डिलीट कर दिया जाएगा। फिलहाल, पता नहीं चल सका है कि कितनी डिवाइसेज पर इस रैंसमवेयर का असर पड़ा है। रिसर्चर्स का कहना है कि सबसे ज्यादा क्लिक्स चीन, यूएस और हांगकांग में किए गए हैं।