Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : अजीत जोगी ने CM भूपेश बघेल पर साधा निशाना, जाति...

छत्तीसगढ़ : अजीत जोगी ने CM भूपेश बघेल पर साधा निशाना, जाति मामले में पेश होने से पहले कही ये बात

57
0

पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (JCCJ) के सुप्रीमो अजीत जोगी (Ajit Jogi) अपनी जाति (Cast) मामले में मंगलवार को एसटीसी कमेटी (STC Committee) के सामने पेश होने पहुंचे. इन्द्रावती भवन नवा रायपुर (Nava Raipur) में कमेटी ने उन्हें तलब किया था. कमेटी के सामने पेश होने से पहले पूर्व सीएम अजीत जोगी ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पर निशाना साधा. अजीत जोगी की जाति की जांच के लिए एसटीसी कमेटी सरकार ने बनाई है. इसी कमेटी के सामने वे पेश होने पहुंचे. पूर्व सीएम अजीत जोगी (Former CM Ajit Jogi) ने कहा- मुख्यमंत्री जी ने तो तय ही कर रखा है कि क्या करना है. राजनीतिक द्वेषवश (Spitefully) यह सब किया जा रहा है. अजीत जोगी (Ajit Jogi) ने कहा कि हमारी जाति तो जनता ने कई बार तय कर दी है. कमेटी के सामने हम अपने तथ्य रखेंगे. तथ्य पहले भी रखे जा चुके हैं. बता दें कि इंद्रावती भवन में उन्हें कमेटी के सामने सुबह 11 बजे अपना पक्ष रखने बुलाया गया था. जाति की जांच को लेकर बनी इस कमेटी की पिछले दिनों बैठक हुई थी. हालांकि इसमें कुछ खास नहीं हो सका.

IAS अफसर की अध्यक्षता में बनी कमेटी बता दें कि यह कमेटी राज्य सरकार ने आईएएस (IAS) अधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले की अध्यक्षता में कोर्ट के निर्देश पर बनाई है. इसके पहले भी सरकार ने कंगाले की ही अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई थी. यह कमेटी सरकार और कोर्ट में लंबित फर्जी जाति के अन्य मामलों की भी सुनवाई कर स्टे वेकेंट कराने अपनी सिफारिश करेगी. गौरतलब है कि विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि फर्जी जाति मामले में एक महीने में कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. सीएम बघेल ने कहा था कि अब फर्जी प्रमाण पत्र वाले न तो नौकरी कर सकेंगे और न ही राजनीति कर सकेंगे.