Home जानिए जनिए फर्श पर बैठकर खाना खाने से होते हैं ये 5 फायदें…

जनिए फर्श पर बैठकर खाना खाने से होते हैं ये 5 फायदें…

154
0

दोस्तों हमारे भारत देश में शुरूआत से हीं परंपरा रही है जमीन पर बैठकर खाना खाने की.
क्योंकि इसके एक नहीं कई स्वास्थ्य लाभ हैं. फर्श पर बैठने के लिए पैर को जिस तरह मोड़ कर रखा जाता है, वो एक आसन की मुद्रा होती है. फर्श पर बैठकर खाना खाने के फायदे पूरी तरह मिलते है. इससे हमारी पाचन क्रिया बेहतरीन बनी रहती है.

1.पाचन क्रिया होती है मजबूत
दोस्तो जब आप भोजन करने के लिए फर्श पर आसन मुद्रा में बैठते हैं, तो पाचन की नेचुरल अवस्था में रहते हैं। इस कारण पाचक रस सही तरीके से अपना कार्य करते हैं साथ हीं उनके स्त्रावण पर भी काफी सकारात्मक असर पड़ता है।

2.दर्द में आराम मिलता है
दोस्तों फर्श पर बैठकर खाना खाने से हमारे शरीर को मजबूती मिलती है। जिससे हमारे शरीर में किसी भी प्रकार का दर्द नहीं होता है।

3.वजन कम करने में सहायक
दोस्तो फर्श पर बैठकर भोजन करने से वजन संतुलित रखने में काफी मदद मिलती है। यह मोटापे को भी रोकता है।

4.परिवार में प्यार बढ़ता है
दोस्तो एक साथ खाना खाने से परिवार के सदस्यों में प्यार बढ़ता है साथ ही फर्श पर बैठने से शरीर आराम की अवस्था में होता है, जिससे भोजन का स्वाद दोगुना हो जाता है।

5.दिल के लिये अच्छा होता है
दोस्तों फर्श पर बैठकर खाना खाने से ब्लड सरकुलेशन अच्छा बना रहता है, जो दिल की सेहत के लिए बेहद आवश्यक है।