Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़/ 12 समितियों में किसानों का 44 करोड़ का कर्ज माफ

छत्तीसगढ़/ 12 समितियों में किसानों का 44 करोड़ का कर्ज माफ

53
0

शासन के निर्देशानुसार समिति स्तर पर 30 जुलाई तक और शाखा स्तर पर 10 अगस्त तक जिले में ऋण माफी तिहार मनाया जा रहा है। शुक्रवार को 12 सहकारी बैंक समितियों में कृषक ऋण माफी तिहार मना। इनमें धरसींवा, धरमपुरा, मढ़ी, रींवा, पलौद, भंडार, रवेली, तामासिवनी, मानिकचौरी, कठिया, सरोरा और कनकी शामिल हैं। धरसींवा समिति में 1865 किसानों का 6 करोड़ 6 लाख 17 हजार, धरमपुरा समिति में 156 किसानों का 92 लाख 22 हजार, मढी समिति में 670 किसानों का 3 करोड़ 22 लाख 77 हजार रुपये का ऋण माफ किया गया। रींवा समिति में 1346 किसानों का 6 करोड़ 9 लाख 94 हजार, पलौद समिति में 953 किसानों का 2 करोड़ 89 लाख 65 हजार, भंडार समिति में 738 किसानों का 2 करोड़ 99 लाख 40 हजार का कर्ज माफ किया गया। रवेली समिति में 849 किसानों का 3 करोड़ 48 लाख 55 हजार, तामासिवनी समिति में 1133 किसानों का 3 करोड़ 46 लाख 40 हजार, मानिकचौरी समिति में 1908 किसानों का 6 करोड़ 22 लाख 64 हजार रुपये का ऋण माफ किया गया। कठिया समिति में 756 किसानों का 3 करोड़ 33 हजार, सरोरा समिति में 861 किसानों का 3 करोड़ 78 लाख 43 हजार और कनकी समिति में 634 किसानों का दो करोड़ 17 लाख 18 हजार रुपये का ऋण माफ किया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर व भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में मध्य क्षेत्र के राज्यों के लिए सहकारी विकास पर एक दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन 27 जुलाई को होगा। सम्मेलन सुबह 11 बजे स्वामी विवेकानंद सभागार इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, कृषक नगर रायपुर में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव होंगे। अध्यक्षता सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे विशेष आतिथि होंगे। सम्मेलन में 4 राज्य छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखंड की सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष प्रबंध संचालक, सहकारिता सचिव एवं पंजीयक सहकारी संस्थाओं के साथ क्षेत्रीय सहकारी संस्थाओं के प्रख्यात सहकार बंधु एवं प्रतिनिधि भाग लेंगे।