मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास में अमेरिका के एम्बेसडर केनेथ जस्टर ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान कहा कि बायोफ्यूल के निर्माण में अमेरिका को विशेषज्ञता हासिल है। छत्तीसगढ़ में धान की पैदावार बहुतायत में होती है। राज्य सरकार धान से एथेनॉल के उत्पादन की सम्भावना तलाश रही है।
अमेरिका के एम्बेसडर केनेथ जस्टर ने बताया की कई अमेरिकन कंपनियां बायो फ्यूल क्षेत्र में काम कर रहीं हैं। इन कंपनियों को वे सूचित करेंगे। बघेल ने कहा कि गन्ने की भी यहां अच्छी पैदावार होती है। इससे भी बायोफ्यूल बनाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने जस्टर को बताया कि छतीसगढ़ में आई. टी. के क्षेत्र में भी अमेरिकन कंपनियों के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुनील कुजूर, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा और और अमेरिका की कॉन्सुलेट जनरल जेनिफर लार्सन उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने उन्हें राज्य में सरप्लस पावर, नया रायपुर में जमीन की उपलब्धता और कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता की जानकारी दी।जस्टर ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में छत्तीसगढ़ का देश में चौथा स्थान है। यहां अमेरिकन कंपनियों के लिए व्यापार की अच्छी संभावनाएं हैं। वे इस बारे में पहल करेंगे।
मुख्यमंत्री ने नक्सल समस्या के बारे में जस्टर को बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना विकास के काम किये जा रहे हैं। बस्तर के लोहण्डीगुड़ा में सत्रह सौ किसानों की पूर्व में अधिग्रहित 4200 एकड़ जमीन उन्हें वापस की गई है। हाट- बाजारों में चिकित्सा दल द्वारा ग्रामीणों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है।
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एनीमिक और कुपोषित महिलाओं को गरमा गरम भोजन दिया जा रहा है। तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक की दर ढाई हजार रूपए से बढ़ाकर चार हजार रूपए कर दी गई है। वन भूमि पर काबिज वनवासियों को वन भूमि के पट्टे दिए जा रहे हैं। बच्चों को 12 वीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने उन्हें वाटर शेड प्रबंधन और पशुधन विकास के लिए राज्य में प्रारम्भ की गई एकीकृत योजना नरवा, धुरवा, गरवा और बाड़ी योजना के सम्बन्ध में भी बताया।