छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामजी भारती को सरकार ने हटा दिया है। रामजी भारती की नियुक्ति पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने की थी। लेकिन सरकार ने बगैर जानकारी दिए पद से हटाया गया है।
सरकार के इस फैसले को अनुचित बताते हुए भारती ने कहा कि अजा आयोग के अध्यक्ष का पद संवैधानिक है। सरकार तीन वर्ष से पहले बिना कारण नहीं हटा सकती। उन्होंने कहा कि आगे क्या करना है इस पर विचार किया जा रहा है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर भारती को आयोग के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। भारती 13 अगस्त 2018 को दूसरी बार अध्यक्ष बनाए गए थे। इससे पहले उन्होंने तीन वर्ष का एक कार्यकाल पूरा कर लिया था।