Home समाचार ओडिशा की पुरी सीट पर 11 हज़ार से ज़्यादा वोटों से हारे...

ओडिशा की पुरी सीट पर 11 हज़ार से ज़्यादा वोटों से हारे संबित पात्रा

103
0

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ संबित पात्रा को हार गए हैं. संबित पात्रा को बीजू जनता दल के प्रत्याशी पिनाकी मिश्र से 11,714 वोटों से हरा दिया है.

पिनाकी मिश्र को 47.4 प्रतिशत वोट मिले हैं वहीं संबित पात्रा को 46.37 प्रतिशत वोट मिले हैं. पुरी सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी सत्य प्रकाश नायक को सिर्फ 44,734 वोट मिले हैं.

पुरी लोकसभा सीट सामान्य के लिए आरक्षित है. यह एक ग्रामीण संसदीय क्षेत्र है, जहां साक्षरता दर 83.43% के करीब है. यहां के कुल मतदाताओं में 7,42,939 पुरुष और 6,61,592 महिलाएं मतदाता हैं. यहां अनुसूचित जाति की आबादी 15.57% के लगभग है और अनुसूचित जनजाति 1.48% के करीब है. 2014 चुनाव में इस सीट पर INC को हराकर (alliance: Others) के प्रत्याशी पिनाकी मिश्र विजयी रहे. वहीं 2009 लोकसभा चुनाव में BJD ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में बीजेपी ने जोरदार जीत हासिल की है. इन नतीजों में एनडीए ने 2014 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 350 के करीब सीटों के साथ नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) फिर से सरकार बना रहा है. कांग्रेस को एक बार फिर से करारी हार का सामना करना पड़ा है. दुनियाभर के कई नेताओं ने जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई दी है.