Home छत्तीसगढ़ एक क्लिक पर जानिए छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर किसको कहां से...

एक क्लिक पर जानिए छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर किसको कहां से मिली जीत

99
0

लोकसभा चुनाव 2019 में छत्तीसगढ़ की कुल 11 सीटों पर जीत हार की स्थिति साफ हो गई है. 11 में से 9 सीटें बीजेपी के पाले में है. दो सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गढ़ दुर्ग और कांग्रेस के दिग्गज नेता और मंत्री टीएस सिंहदेव के गढ़ सरगुजा में बीजेपी प्रत्याशियों को बड़ी जीत मिली है. दुर्ग प्रत्याशी विजय बघेल को प्रदेश में सबसे बड़ी जीत मिली है. विजय बघेल को 3 लाख 88 हजार से अधिक वोटों से जीत मिली है.

रायपुर सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को 3 लाख 40 हजार से अधिक वोटों से जीत मिली है. सरगुजा की बात करें तो. इस संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के दिग्गज नेता और मंत्री टीएस सिंहदेव व प्रेमसाय सिंह का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. इतना ही नहीं इस संसदीय क्षेत्र के कुल 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को 2018 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह को अब तक 1 लाख 45 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली है.

किस सीट पर किसे मिली जीत

सरगुजा से बीजेपी की रेणुका सिंह

दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल

रायपुर से बीजेपी के सुनील सोनी

बिलासपुर से बीजेपी अरुण साव

राजनांदगांव से बीजेपी के संतोष पांडेय

महासमुंद से बीजेपी के चुन्नीलाल साहू

बस्तर से कांग्रेस के दीपक बैज

जांजगीर-चांपा से बीजेपी के गुहाराम अजगले

रायगढ़ से बीजेपी की गोमती साय

कांकेर से बीजेपी के मोहन मंडावी

कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत