स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 मई को शासकीय अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त शालाओं, बीएड/डीएड/एमएड कॉलेजों के लिए शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए छुट्टियां घोषित कर दीं। इसके तहत साल के 365 दिन में 62 दिन की छुट्टियां मिलेंगी। इनमें दशहरा, दीपावली, शीतकालीन, ग्रीष्मकालीन छुट्टियां शामिल हैं। बता दें कि हर साल शासन छुट्टियों की सूची जारी करता है, जिसका हर शासकीय, गैर शासकीय शिक्षक से लेकर छात्रों को भी इंतजार रहता है।
ये हैं शासकीय अवकाश-
दशहरा- 7 से 11 अक्टूबर- पांच दिन
दीपावली- 25 से 30 अक्टूबर- छह दिन
शीतकालीन अवकाश- 24 से 28 दिसंबर- पांच दिन
ग्रीष्मकालीन अवकाश- 01 मई से 15 जून 2020 तक। – 46 दिन