भीषण गर्मी में सिम्स के मरीज बिना एसी-कूलर के रहने को मजबूर। मरीजों की परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अनुदान देकर कुलर व एसी लगवाया। उन्होंने एसी और कूलर की पहले से यवस्था नहीं होने को लेकर अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगार्ई और तत्काल 20 कूलर और 3 एसी अस्पताल भेजवाया। सिम्स अस्पताल की अव्यवस्था और गर्मी में मरीजों के परेशान होने की जानकारी जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री को मिली उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को अस्पताल भेजा और तुरंत मरीजों के लिए कूलर और एसी की व्यवस्था करवाने की बात की।